खेल

2021 के बाद पाकिस्तानी टीम ने घरेलू ज़मीन पर टेस्ट सीरीज़ जीती : पाकिस्तान ने इंग्लैंड को तीसरे मैच में नौ विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली!

दूसरी पारी में नोमान और साजिद की फिरकी के आगे इंग्लैड के बल्लेबाजों की एक ना चली और मेहमान टीम की दूसरी पारी 112 रनों की सिमट गई। इंग्लैंड ने इस तरह पाकिस्तान के सामने 36 रनों का आसान लक्ष्य रखा जिसे पाकिस्तान ने एक विकेट खोकर 37 रन बनाकर प्राप्त कर लिया।

स्पिनर नोमान अली और साजिद खान की करिश्माई गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने इंग्लैंड को तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। 2021 के बाद यह पहली पारी है जब पाकिस्तानी टीम ने घरेलू जमीन पर कोई टेस्ट सीरीज जीती है। पाकिस्तान ने इस तरह चार टेस्ट सीरीज के बाद लाल गेंद के प्रारूप की सीरीज घरेलू मैदान पर जीती।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 267 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में 344 रन बनाकर 77 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरी पारी में नोमान और साजिद की फिरकी के आगे इंग्लैड के बल्लेबाजों की एक ना चली और मेहमान टीम की दूसरी पारी 112 रनों की सिमट गई। इंग्लैंड ने इस तरह पाकिस्तान के सामने 36 रनों का आसान लक्ष्य रखा जिसे पाकिस्तान ने एक विकेट खोकर 37 रन बनाकर प्राप्त कर लिया। पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में कप्तान शान मसूद 23 रन और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक पांच रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि जैक लीच ने सईम अयूब को आउट किया जिन्होंने आठ रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से लेफ्ट ऑफ स्पिनर नोमान अली ने 42 रन देकर छह विकेट लिए, जबकि ऑफ स्पिनर साजिद को 69 रन देकर चार विकेट मिले।

पाकिस्तान ने नौ साल बाद इंग्लैंड से जीती टेस्ट सीरीज
पाकिस्तान ने इंग्लैंड से नौ साल बाद टेस्ट सीरीज जीती है। इससे पहले पाकिस्तान ने आखिरी बार इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में नवंबर 2015 में मात दी थी। पाकिस्तान को मुल्तान में खेले गए पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टीम में शेष दो मैचों के लिए बड़ा बदलाव किया था। पीसीबी के चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ शेष दो मैचों से बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर बैठा दिया था। पाकिस्तान को इसका फायदा मिला और टीम ने पहला टेस्ट गंवाने के बाद शानदार वापसी की और सीरीज अपने नाम करने में सफल रही। पाकिस्तान जिम्बाब्वे के खिलाफ 1995 के बाद से दूसरी बार तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मैच गंवाने के बाद वापसी करने में सफल रहा है।

स्पिनरों ने झटके सर्वाधिक विकेट
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुई इस सीरीज में स्पिनरों ने कुल 73 विकेट झटके जो पाकिस्तान में किसी टेस्ट सीरीज में स्पिनरों द्वारा सर्वाधिक विकेट हैं। इससे पहले, पाकिस्तानी धरती पर 1969-70 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में स्पिनरों ने कुल 71 विकेट लिए थे। वहीं, 2022-23 में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में स्पिनरों को 68 विकेट मिले थे।