खेल

पहले टेस्ट में इंग्लैंड टीम ने मेज़बान पाकिस्तान को पारी और 47 रनों से शिकस्त दी!

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में हुए पहले टेस्ट में इंग्लिश टीम ने मेज़बान पाकिस्तान को पारी और 47 रनों से शिकस्त दी है.

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने पहली पारी में 500 रनों से ज़्यादा का स्कोर बनाने के बाद भी पारी से हार का सामना किया हो.

इंग्लैंड की टीम तीन टेस्ट मैच की सिरीज़ के लिए पाकिस्तान के दौरे पर है.

इसी सिरीज़ के तहत खेले जा रहे पहले टेस्ट को जीतकर अब मेहमान टीम ने 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है.

भले ही पाकिस्तानी टीम यह टेस्ट मैच हार गई हो, पर एक वक़्त वह काफ़ी मज़बूत स्थिति में थी. पाकिस्तान ने टॉस जीता था और पहले बैटिंग का फ़ैसला किया था.

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में ओपनर अब्दुल्लाह शफ़ीक़, कप्तान शान मसूद और निचले क्रम में आग़ा सलमान के शानदार शतकों कौ बदौलत पाकिस्तानी टीम ने 556 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

मध्यक्रम में सऊद शकील ने भी 82 रनों की अच्छी पारी खेली.

हालांकि बाबर आज़म अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे. बाबर ने 30 रनों की पारी खेली. वहीं मोहम्मद रिज़वान भी बिना खाता खोले ही आउट हो गए.

अपनी पहली पारी में अंग्रेज़ बल्लेबाज़ों ने भी खूब जमकर रन बनाए. इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक जमाया जबकि जो रूट ने दोहरा शतक लगाया. हैरी ब्रूक के 317 और जो रूट के 262 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने सात विकेट खोकर 823 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

हालांकि अपनी दूसरी पारी में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ पूरी तरह से नाकाम रहे. निचले क्रम में आग़ा सलमान ने 63 रन और आमेर जमाल ने 55 रनों की जुझारू पारी की बदौलत कुछ देर तक संघर्ष ज़रूर किया पर वे हार को टालने में नाकाम ही रहे.

तीसरी पारी में पाकिस्तानी टीम महज़ 220 रन ही बना सकी और इंग्लैंड ने यह पहला टेस्ट पारी और 47 रनों से जीत लिया.

इस सिरीज़ का दूसरा टेस्ट मैच 15 अक्तूबर से मुल्तान में ही खेला जाएगा. जबकि तीसरा टेस्ट मैच 24 अक्तूबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा