खेल

टी20 विश्व कप 2024 : भारत ने हाईवोल्टेज़ मुक़ाबले में पाकिस्तान को हराया!

टी20 विश्व कप 2024 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया । न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम ने जहां पिछले मैच में जीत हासिल की थी, वहीं पाकिस्तान को अमेरिका के खिलाफ उलटफेर का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान की टीम भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों के सामने लड़खड़ा गयी और ये मैच भारत ने पाकिस्तान से अंतिम ओवर में जीत लिया

India 119 all out for the first time in #T20WorldCup against Pakistan. Lowest score. #INDvsPAK

पाकिस्तान की शुरवात अच्छी हुई थी लेकिन जसप्रीत बरमराह ने मैच का पांसा पलट दिया, अर्शदीप और हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाज़ी कर पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया

पाकिस्तान डलास में अपने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ हार गया था। बल्लेबाजों की मददगार पिच पर पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बना पाई थी। इसके बाद अमेरिका ने भी 20 ओवर में इतना ही स्कोर बनाया। सुपरओवर में अमेरिका की टीम ने पाकिस्तान को हराकर उलटफेर किया था। इस मैच में पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही थी। वहीं, गेंदबाजी में इमाद वसीम की कमी भी टीम को खली थी। भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए इमाद की वापसी हुई है, जो चोट की वजह से अमेरिका के खिलाफ नहीं खेले थे। वहीं, बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए सैम अयूब को मौका दिया गया है। ऐसे में आजम खान को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। पिछले मैच में भी वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे।

भारत का टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। दोनों टीमें 2007 से लेकर अब तक इस टूर्नामेंट में सात बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से छह बार भारत ने और एक बार पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल की है। वहीं, ओवरऑल टी20 में दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले हुए हैं। आठ बार भारत ने और तीन बार पाकिस्तान ने जीत हासिल की है। 2007 में एक मुकाबला टाई हुआ था, जिसे टीम इंडिया ने बॉल आउट में अपने नाम किया था। यानी टीम इंडिया ने 12 में से कुल नौ जीत हासिल की है। पिछली बार भारत और पाकिस्तान की टीम टी20 में 2022 में हुए विश्व कप में आमने-सामने आई थी और तब टीम इंडिया ने मेलबर्न में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से हराया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान : मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमां, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर।