खेल

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने अपने जन्मदिन के दिन संन्यास का एलान कर दिया!

भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने अपने जन्मदिन के दिन संन्यास का एलान कर दिया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिनेश कार्तिक ने संन्यास का एलान किया.

दिनेश कार्तिक ने अपनी पोस्ट में कहा, ”बीते कुछ दिनों में जो समर्थन और प्यार मुझे मिला है उसके लिए मैं फैंस का शुक्रगुज़ार हूं.”

”पिछले कुछ वक्त से काफी सोचने के बाद मैंने क्रिकेट खेलने से आगे बढ़ने का फैसला किया है. मैं संन्यास का एलान कर रहा हूं. मैं अब जीवन में आगे आने वाली चुनौतियों की तरफ़ देख रहा हूं.”

”मैं अपने सभी कोच, कप्तानों, सेलेक्टर्स और टीम के साथियों को शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिन्होंने इस सफ़र को रोमांचक बनाने में अहम भूमिका निभाई. करोड़ों लोगों के क्रिकेट खेलने वाले देश में मैं खुद को खुशकिस्मत समझता हूं. मुझे देश के लिए खेलने का मौका मिला.”

दिनेश कार्तिक ने कहा, ”इन सालों में मेरे माता-पिता मेरी ताक़त रहे हैं. उनके साथ के बिना यह मुमकिन नहीं हो पाता. मैं दीपिका का भी शुक्रगुजार हूं जो कई मौकों पर अपने करियर को ताक पर रखकर मेरे सफर में साथ रहीं.”

”क्रिकेट के सभी फैंस को शुक्रिया.”


दिनेश कार्तिक आखिरी बार 22 मई को आरसीबी की ओर से राजस्थान के ख़िलाफ़ खेलते हुए नज़र आए.

दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 मुकाबले खेले.

दिनेश कार्तिक ने इसके अलावा आईपीएल में अलग-अलग टीमों के लिए 257 मुकाबले खेले