खेल

वर्ल्ड कप क्वॉलिफ़ायर के मुक़ाबले में स्कॉटलैंड ने वेस्ट इंडीज़ को सात विकेट से हराया, WI की टीम वर्ल्ड कप 2023 की रेस से बाहर!


वर्ल्ड कप क्वॉलिफ़ायर के एक मुक़ाबले में स्कॉटलैंड की टीम ने वेस्ट इंडीज़ को सात विकेट से हरा दिया है.

हार के साथ ही वेस्ट इंडीज़ की टीम वर्ल्ड कप 2023 की रेस से बाहर हो चुकी है.

सुपर-6 राउंड के मैच में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्ट इंडीज़ की टीम 181 रनों पर ऑलआउट हो गई.

वेस्ट इंडीज़ की तरफ़ से जेसन होल्डर ने सबसे ज़्यादा 45 रनों का योगदान दिया. वहीं स्कॉटलैंड के लिए ब्रैंडन मैकमुलन ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट चटकाए.

182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज़ क्रिस्टोफ़र मैकब्राइड बिना खाता खोले आउट हो गए.

फिर पारी को विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू क्रॉस और ऑलराउंडर ब्रैंडन मैकमुलन ने संभाला.

मैकमुलन ने 69 रनों की पारी खेली और क्रॉस 74 रन बनाकर नाबाद रहे.

ब्रैंडन मैकमुलन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है.