देश

New Delhi Railway Station Stampede Full story : दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत, अनेक घायल : रिपोर्ट

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुआ दर्दनाक हादसे को लेकर दिल्ली पुलिस व रेल प्रशासन आमने-सामने आ गया है। हादसे की वजह भी सामने आ गई है। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद की दिल दहलाने वाली तस्वीरें भी सामने आई हैं। भयावह तस्वीरें देख हर कोई स्तब्ध है।

जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात ट्रेन में चढ़ने को लेकर भगदड़ मच गई। भगदड़ में 18 यात्रियों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की भीड़ क्षमता से बहुत अधिक हो गई थी।

New Delhi Railway Station Stampede Full story of stampede at railway station many dead mahakumbh see photos

विशेष ट्रेन का एलान करने से बिगड़े हालात
प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों का यात्री इंतजार कर रहे थे। प्रयागराज जाने वाले दो ट्रेन पहले से लेट थीं। इन ट्रेनों के यात्री प्लेटफार्म नंबर-14 पर इंतजार कर रहे थे। तभी रेल प्रशासन ने प्रयागराज के लिए नई दिल्ली से जाने के लिए विशेष ट्रेन का एलान कर दिया।

New Delhi Railway Station Stampede Full story of stampede at railway station many dead mahakumbh see photos

विशेष ट्रेन की घोषणा होते ही यात्री प्लेटफार्म नंबर 14 से 16 की तरफ भागने लगे। इससे भगदड़ मच गई। ट्रेन तक पहले पहुंचने के चक्कर में लोग एक-दूसरे को रौंदते रहे। लोग सीढ़ियों, प्लेटफार्म पर पटरियों पर भी गिर गए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो ट्रेन के लोग पहले से मौजूद थे। ये ट्रेन लेट हो गई थीं। इन ट्रेनों के आठ से दस हजार यात्री प्लेटफार्म पर मौजूद थे। ऐसे में नई ट्रेन की घोषणा हो गई। उस ट्रेन के भी छह हजार यात्री पहले से थे। ऐसे में प्लेटफार्म पर क्षमता से ज्यादा लोग एकत्रित हो गए।

New Delhi Railway Station Stampede Full story of stampede at railway station many dead mahakumbh see photos

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हालत दोपहर तीन बजे से ही खराब होने शुरू हो गए थे। भीड़ में लोग आगे-पीछे भी नहीं हो पा रहे थे। ऐसे में उन्हें ट्रेन छूटने का डर भी था। ये भी भगदड़ का दूसरा कारण था।

मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि भारी संख्या में लोग थे, मगर पुलिस और रेल प्रशासन की तरफ से भीड़ को संभालने के कोई इंतजाम नहीं थे। इक्का-दुक्का पुलिसकर्मी ही दिखाई दे रहे थे। ऐसे में लोग अपनी मनमर्जी चल रहे थे। लोगों का कहना है कि प्लेटफार्म पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी होते तो शायद हादसा नहीं होता।

New Delhi Railway Station Stampede Full story of stampede at railway station many dead mahakumbh see photos

नई ट्रेन की घोषणा से मची भगदड़
रेलवे पुलिस उपायुक्त केपीएस मल्होत्रा कहना है कि यह तब हुआ जब एक विशेष ट्रेन की घोषणा की गई और लोग उस ट्रेन को पकड़ने की कोशिश में भागने लगे। उन्होंने बताया कि दो ट्रेनों के देरी से चलने और यात्रियों की अधिक संख्या के कारण भीड़ बहुत अधिक हो गई थी। 15-20 मिनट के अंतराल में भारी भीड़ के कारण यह स्थिति हुई। इस दौरान एक विशेष ट्रेन की घोषणा हुई और सभी नई ट्रेन में सवार होने के लिए भागे। इसी दौरान हादसा हो गया। जब तक स्थिति को काबू किया गया तब तक कई की जान चली गई थी।

मृतकों में नौ लोग बिहार के, आठ दिल्ली के और एक हरियाणा का बताया जा रहा है। घटना में 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायल लोगों का दिल्ली के LNJP अस्पताल में इलाज चल रहा है।

New Delhi Railway Station Stampede Full story of stampede at railway station many dead mahakumbh see photos

स्टेशन पर क्यों और कैसे हुआ हादसा
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि कल जब यह दुखद घटना घटी, उस समय पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी और जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर खड़ी थी। इस दौरान प्लेटफॉर्म 14-15 की ओर आ रहा एक यात्री सीढ़ियों पर फिसल कर गिर गया और उसके पीछे खड़े कई यात्री इसकी चपेट में आ गए और यह दुखद घटना घटी। इसकी उच्च स्तरीय समिति द्वारा जांच की जा रही है।

सीढ़ियों पर बिखरे चप्पल-जूते
स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रयागराज जाने के लिए भारी भीड़ थी। बड़ी संख्या में लोग सीढ़ियों पर थे। भीड़ की वजह से दम घुटने से लोग बेकाबू हो गए और भगदड़ मच गया। हादसे के बाद सीढ़ियों पर लोगों के चप्पल जूते और कपड़े बिखरे पड़े थे।

New Delhi Railway Station Stampede Full story of stampede at railway station many dead mahakumbh see photos
18 मृतकों के शवों की हुई पहचान

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भाजपा को घेरा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये सिर्फ चिंता की बात नहीं है, बल्कि इस घटना को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। कल रात रेलवे स्टेशन पर 18 लोगों की मौत हो गई, लेकिन सरकार नफरत की राजनीति करने में व्यस्त है। उसे इस बात की चिंता नहीं है कि प्रयागराज में रेलवे की व्यवस्था कैसे की जाए। यही वजह है कि हमें रोज ऐसी खबरें मिल रही हैं।

New Delhi Railway Station Stampede Full story of stampede at railway station many dead mahakumbh see photos

पीड़ित के बेटे बताई हादस के वक्त की आंखों देखी
पीड़ित के बेटे अंकित ने बताया कि मां मनीषा देवी कल प्लेटफार्म नंबर 12 पर थी। अचानक सूचना जारी की गई थी कि ट्रेन 14 पर आएगी। सूचना के बाद लोग इधर-उधर होने लगे। जिसमें भगदड़ मच गई। इस घटना में उनकी मां घायल हुई है। कूल्हे की हड्डी टूट गई है। मां का इलाज लोकनायक अस्पताल के आर्थोपेडिक विभाग में चल रहा है। प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर रेलवे के कुछ कर्मचारियों ने मां को रेलवे ट्रैक से उठाया। बाद में एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल में लेकर आए। उनका आरोप है कि मां को अस्पताल लाने में देरी हुई।

New Delhi Railway Station Stampede Full story of stampede at railway station many dead mahakumbh see photos
रेल यातायात रहेगा प्रभावित
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, कई कारणों की वजह से रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवा( प्रारिम्भक स्टेेशन से)
1. गाडी संख्या 15631, बाडमेर -गुवाहाटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 17.02.25 को बाडमेर से प्रस्थान करेगी। परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ-बाराबंकी- गोरखपुर होकर संचालित होगी।

आंशिक रद्द रेलसेवाए (प्रारिम्भक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 14118, भिवानी-प्रयारागज एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 16.02.25 को भिवानी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा प्रयागराज के स्थान पर कानपुर सेट्रल तक ही संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 14117, प्रयारागज- भिवानी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 17.02.25 को प्रयागराज के स्थान पर अपने निर्धारित समय पर कानपुर सेट्रल से संचालित होगी।

रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 22308, बीकानेर-हावडा एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 16.02.25 को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से चार घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 15631, बाडमेर -गुवाहाटी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 17.02.25 को बाडमेर से अपने निर्धारित समय से चार घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
3. गाडी संख्या 12316, उदयपुर-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 17.02.25 को उदयपुर से अपने निर्धारित समय से चार घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

सभी शवों को परिजनों को सौंपा
लोकनायक अस्पताल की मोर्चरी से सभी शव को परिजन को सौंपा गया। लोकनायक अस्पताल में अभी दो मरीजों का इलाज चल रहा है। एक मरीज के साथ दो से तीन पैरा मिल्ट्री के जवान हैं।