देश

#Delhi : श्रद्धा जैसा एक और केस…विपुल ने रुख़सार की हत्या करके लाश को फ्लैट की अलमारी मे पैक कर दिया!

TRUE STORY
@TrueStoryUP

लिव इन पार्टनर की हत्या कर लाश को अलमारी मे पैक कर फरार हुआ प्रेमी..

वेस्ट दिल्ली के राजापुरी मे युवक विपुल ने अपनी लिव इन पार्टनर रुखसार की हत्या करके लाश को फ्लैट की अलमारी मे पैक कर दिया। रुखसार के पिता मुस्तकीम निवासी मेरठ ने दिल्ली पहुंचकर पुलिस को अपनी बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताई.. पुलिस यहाँ पहुँची तब जाकर लाश मिली और पता चला की विपुल अपनी फ्रेंड की हत्या करके गुजरात फरार हो गया है। विपुल और रुखसार गुजरात के सूरत मे लहंगे का कारोबार करते थे। वही दोनों की दोस्ती हुई थी।रुखसार ने कुछ दिन पहले ही 40 लाख का फ्लैट ही ख़रीदा था।