सेहत

छपरा जिले में ख़ास भोज में खास मछली

Anoop Naraian Singh
===========
खास भोज में खास मछली
छपरा जिले में खास स्थानीय मछली मिलती है जो बेहद टेस्टी होती है देखने में यह रोहू जैसी होती है पर रोहू से छोटी और चपटी होती है। इसका टेस्ट काफी बढ़िया होता है नदी तालाब पोखर और धान की कटनी हो जाने के बाद उन खेतों में मिलती है जहां पानी जमा रहता है इस मछली को हमारे इलाके में कई नाम से जाना जाता है। नवंबर दिसंबर के महीने में यह मछली खूब मिलती है। शुक्रवार की रात पटना से अमनौर जाने के क्रम में रास्ते में मित्र के घर पर उनके विशेष अनुरोध पर आना हुआ हमारे फेसबुक पोस्ट के मछली वाले पोस्ट उन लोगों को ज्यादा पसंद है इसलिए उन्होंने अपने यहां इस खास प्रकार की मछली का भोज रख दिया था हालांकि मुझे पहले से कोई जानकारी नहीं थी। नई धान का चावल मछली ठंड के मौसम में मिल जाए तो फिर क्या कहना वैसे जो लोग मछली का सेवन नहीं करते हैं उन लोगों से माफी चाहता हूं।