आम आदमी पार्टी के लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू और पंजाब से पार्टी विधायक शीतल अंगुराल बुधवार को बीजेपी में शामिल हुए हैं.
बता दें कि सुशील कुमार रिंकू आम आदमी पार्टी के इकलौते लोकसभा सांसद थे. उन्होंने साल 2023 में हुए जालंधर लोकसभा के उप-चुनाव में एकतरफा जीत दर्ज की थी.
उनके साथ ही जालंधर पश्चिम से विधायक शीतल अंगुराल ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है.
साल 2022 के विधानसभा चुनाव में रिंकू और अंगुरान ने जालंधर पश्चिम सीट पर एक दूसरे का सामना किया था.
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दोनों पूर्व आप नेताओं का स्वागत करते दिख रहे हैं.
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: Former AAP leaders Sushil Kumar Rinku and Sheetal Angural, who joined the BJP earlier today, meet party president JP Nadda (@JPNadda) in New Delhi.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/vZzJjsqtwg
— Press Trust of India (@PTI_News) March 27, 2024