दुनियाभर में पिछले चार साल से अधिक समय से कोरोना का खतरा जारी है। इस संक्रामक रोग ने सेहत को कई प्रकार से नुकसान पहुंचाया है। वैक्सीनेशन और हर्ड इम्युनिटी के चलते कोरोना के गंभीर रोगों का जोखिम तो अब काफी हद तक कम हुआ है पर स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी लोगों को लगातार इस संक्रामक रोग को लेकर सावधानी बरतते रहने की सलाह देते हैं।
कोरोना के जोखिमों से अभी राहत भी नहीं मिली थी कि यूरोपीय देशों में इन दिनों एक और संक्रामक रोग के बढ़ने की खबर है, इस बीमारी के लिए भी एक पक्षी को ही कारण माना जा रहा है, इस बार ये चमगादड़ की वजह से नहीं है।
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूरोप के कई देशों में पैरट फीवर का प्रकोप देखा जा रहा है, इतना ही नहीं ये अब तक पांच लोगों की मौत का कारण भी बना है। इस बीमारी के शिकार डेनमार्क में चार और नीदरलैंड में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, ऑस्ट्रिया, जर्मनी और स्वीडन में दर्जनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संक्रामक रोग के जोखिमों को लेकर सभी लोगों को सावधानी बरतते रहने की सलाह भी दी गई है।