दुनिया

प्रत्याशियों को चुनाव में भाग लेने से रोकने के लिए अधिकारी प्रत्याशियों को प्रताड़ित कर रहे हैं : इमरान ख़ान

पाकिस्तान में फ़रवरी में होने वाले आम चुनाव से पहले चुनावी प्रतिस्पर्धा में तेज़ी आ गई है।

इमरान ख़ान कहते हैं कि आम चुनाव में निष्पक्षता की कमी से अस्थिरता और अनिश्चतता का वातावरण बनेगा।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी को चुनावी सभाएं आयोजित करने में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

क्रिकेट से राजनीति में आए इमरान ख़ान के अनुसार उनके प्रत्याशियों को चुनाव में भाग लेने से रोकने के लिए पाकिस्तान के अधिकारी इन प्रत्याशियों को प्रताड़ित कर रहे हैं। उनको हिरासत में लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके दल पाकिस्तान तहरीके पाकिस्तान को सरकार समाप्त नहीं कर पाएगी।

पाकिस्तान में 8 फरवरी 2024 को आम चुनाव आयोजित करवाए जाएंगे। इमरान ख़ान ने कहा कि अगर यही हालात चलते रहे अर्थात देश के भीतर चुनाव में निष्पक्षता की कमी बाक़ी रही तो अनिश्चितता का वातावरण पैदा हो सकता है।

पाकिस्तान में जैसे-जैसे चुनावों की तिथि निकट आती जा रही है वैसे-वैसे चुनावी प्नतिस्पर्धा भी बढ़ती जा रही है। वहां पर कई स्थानों पर हिसंक झड़पों और हमले करने की भी सूचनाएं मिली हैं।