दुनिया

इस्राईल के हमलों में दर्जनों फिलिस्तीनी शहीद : रिपोर्ट

फिलिस्तीन के मज़लूम लोगों के खिलाफ जायोनी सरकार के पाश्विक हमले 90 दिनों से जारी हैं।

प्राप्त समाचारों के अनुसार गज्जा पट्टी पर जायोनी सैनिकों ने भीषण बमबारी की जिसमें 40 से अधिक फिलिस्तीनी शहीद हो गये।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार अवैध जायोनी सरकार के युद्धक विमान गज्जा पट्टी के विभिन्न क्षेत्रों पर भीषण बमबारी कर रहे हैं जिसमें अब तक 22 हज़ार 313 व्यक्ति शहीद हो चुके हैं। गत 24 घंटों के दौरान जायोनी सरकार के पाश्विक हमलों में 128 फिलिस्तीनी शहीद और 261 घायल हो गये।

वफा न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार गज्जा पट्टी के दक्षिण में स्थित खान युनूस पर जायोनी सरकार ने हवाई हमला करके सलाह के परिवार को लक्ष्य बनाया जिसमें 14 फिलिस्तीनी शहीद और कुछ अन्य घायल हो गये। इसी प्रकार जायोनी युद्धक विमानों ने खानयुनूस में खोलफा मस्जिद और नासिर अस्पताल के प्रांगण और कुछ आवासीय मकानों पर बमबारी की जिसमें कम से कम 20 फिलिस्तीनी शहीद हो गये।

कई हफ्तों से जायोनी सरकार खान युनूस को गज्जा पट्टी से अलग करने का प्रयास कर रही है परंतु अतिग्रहणकारियों को फिलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं से कट्टर टक्कर का सामना है। इसी प्रकार जायोनी युद्धक विमानों ने अलमग़ाज़ी शरणार्थी शिविर पर कई बार हमला किया।

Dr.Sam Youssef Ph.D.,M.Sc.,DPT.
@drhossamsamy65
وفقا لتقرير صدر عن المخابرات الامريكيه تم تسريبه ل CNN فان شعبيه حماس ونفوذها تزايدت بشكل مخيف في العالم العربي والإسلامي وشعوب العالم الحر بعد عملية 7 اكتوبر وانها تحولت لحركة تحرر وليست كما تم وصفها حركة ارهابية فهي تقاتل ضد الجيش الاسرائيلي بكل فعاليه واكثر تنظيما ومن اجل قضية عاجلة..

Translated from Arabic by
According to a report issued by American intelligence that was leaked to CNN, Hamas’s popularity and influence increased frighteningly in the Arab and Islamic world and the peoples of the free world after the October 7 operation, and it turned into a liberation movement and not, as it was described, a terrorist movement. It fights against the Israeli army with all effectiveness, in a more organized manner, and for the sake of a cause. Urgent..