मनोरंजन

28 साल छोटी एक्ट्रेस संग किसिंग सीन पर नवाज ने तोड़ी चुप्पी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 28 साल छोटी एक्ट्रेस संग रोमांस करने पर विरोध कर रहे लोगों को जवाब दिया है साथ ही रोमांस के बादशाह शाहरुख खान का उदाहरण देकर अपना बचाव भी किया है. एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान नवाज ने कहा कि रोमांस की कोई उम्र नहीं होती है. आज के दौर की दिक्कत ये है कि युवा पीढ़ी के लिए कोई रोमांस नहीं बचा है.

एक्टर ने आगे कहा कि- मैं उस एरा से हूं जब रोमांस के मायने अलग थे. हम लोग कई सालों तक इश्क करते थे. आज की जनरेशन नल्ली है इसलिए शाहरुख खान को आज भी रोमांटिक रोल्स करने पड़ रहे हैं. आज की पीढ़ी को नहीं पता है कि रोमांस कैसे करते हैं. हर चीज व्हाट्सएप पर हो जाती है. प्यार भी और ब्रेकअप भी. यही सबसे बड़ा कारण है. जिन्होंने असल जिंदगी में रोमांस किया है जिसने रोमांस को जिया है वही फिल्मों में भी रोमांस कर सकता है. और कौन करेगा?