उत्तर प्रदेश राज्य

मुख़्तार अंसारी ने भी जताई हत्या की आशंका, हाईकोर्ट में याचिका दाख़िल, हाईकोर्ट ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए!

प्रयागराज।15 अप्रैल की रात को पुलिस हिरासत में अतीक अहमद की हत्या के बाद से मुख्तार अंसारी को भी अपनी जान का ख़तरा महसूस हो रहा है. मुख्तार की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. मुख्तार ने जेल से बाहर निकालने पर उचित सुरक्षा की मांग की है. सुरक्षा की याचिका मुख्तार ने पत्नी अफशा अंसारी के जरिए दाखिल कराई है. इस याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई की है.

हाईकोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए डीजी जेल को सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. जेल से बाहर निकालने पर कहीं भी ठहराने पर रोक लगाई है. कोर्ट से पहले कहीं पर भी रोकने, ठहराने पर रोक लगाई है. साथ ही मीडिया को भी काफिले से दूर रखने के निर्देश दिए हैं.

➡️मुख्तार अंसारी ने भी जताई हत्या की आशंका

➡️मुख्तार की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल

➡️जेल से बाहर निकालने पर सुरक्षा की मांग की

➡️उचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग

➡️सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका

➡️मुख्तार ने पत्नी अफशा अंसारी के जरिए याचिका दाखिल

➡️हाईकोर्ट याचिका पर सुनवाई कर दिया निर्देश

➡️डीजी जेल को सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश

➡️जेल से बाहर निकालने पर कहीं भी ठहराने पर रोक

➡️कोर्ट से पहले कहीं पर भी रोकने,ठहराने पर लगाई रोक

➡️मीडिया को भी काफिले से दूर रखने के निर्देश दिए