देश

तमिलनाडु : प्रवासी श्रमिकों से मारपीट के आरोप में दक्षिण पंथी संगठन ”हिंदु मुन्नणि” के दो कार्यकर्ता समेत चार गिरफ़्तार

कोयंबटूर, 13 मार्च (भाषा) तमिलनाडु में प्रवासी श्रमिकों से मारपीट के आरोप में दक्षिण पंथी संगठन ‘हिंदु मुन्नणि’ के दो कार्यकर्ताओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।.

पुलिस ने बताया कि एक आभूषण दुकान में काम करने वाले गौतम कठुआ अपने दो दोस्तों के साथ रविवार रात टाउन हॉल इलाके से गुजर रहे थे और तभी चार लोगों ने उनके साथ मारपीट की।.

Tejashwi Yadav
@yadavtejashwi
Mar 7
आखिरकार BJP की तमिलनाडु इकाई ने मान लिया कि बिहार बीजेपी के नेताओं ने तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले की फेक, झूठी और भ्रामक खबर व अफवाह फैला कर बिहारी श्रमवीरों में भय उत्पन्न किया। बिहार BJP,विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और BJP अध्यक्ष को माफी माँगनी चाहिए।

 

 

– आरएसएस के प्रांत प्रचारक रहे, हिन्दू मुन्नणि के संस्थापक रामगोपालन