ANI_HindiNews
@AHindinews
गांव बहरावली में संदीप नामक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। परिजनों ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ कराया है। साक्ष्यों के आधार पर मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है: शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी मथुरा
मथुरा पुलिस की गुंडई थमने का नाम ले रही। आज होली के दिन फिर इनके भीतर का दबंग जाग उठा। और इन्होंने एक लड़के के साथ लट्ठमार होली खेली।
अभी कुछ दिन पहले ही इन्होंने दो लड़कों को बुरी तरह मारा था।
यानी, आए दिन ये गुंडई की नई स्टोरीज़ लिखते ही रह रहे हैं। pic.twitter.com/vUajBiOl5N
— UP Congress (@INCUttarPradesh) March 8, 2023
Bablu Baghel
@BabluBaghel
बघेल समाज के बच्चे संदीप गांव बहरावाली तहसील छाता जिला मथुरा के अंतर्गत दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करदी है। समाज के साथ घोर अन्याय हो रहा है।
Bablu Baghel
@BabluBaghel
गांव बहरावाली में छाता तहसील, मथुरा जिले के संदीप बघेल की निर्मम हत्या समाज के लिए एक बहुत बड़ी साजिश है। यह साबित करता है कि हम लोकतांत्रिक व्यवस्था में अभी भी काफी कम है। इस मामले को सख्ती से लेना चाहिए और उन लोगों को जो इस अन्याय का जिम्मेदार हैं, उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी…
https://twitter.com/i/status/1633336497159168000