देश

युवती का शव झाड़ियों में मिला, क्षेत्र में फैली सनसनी !!वीडियो!! : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी, खबर राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से

युवती का शव झाड़ियों में देखा गया

युवती के शव को लेकर क्षेत्र में फैली सनसनी

धरियावद क्षेत्र के समीप उदयपुर रोड़ के पास खेत के समीप झाड़ियों में शिकारवाड़ी निवासी युवती माया पिता कांतिलाल उम्र लगभग 17 वर्ष का शव झाड़ियों में पड़ा मिला जिसकी सूचना धरियावाद पुलिस को मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक संदीप सिंह शक्तावत , ए एस आई जवाहर लाल मीणा, ए एस आई राजवीर सिंह, ए एस आई ईश्वर लाल मय पुलिस टीम मौके पर पहुंची एवं घटनाक्रम का मौका मुआयना किया व युवती के शव को कब्जे में लेकर पुलिस की मौजूदगी में सामूदायिक स्वास्थ केंद्र धरियावद पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने शव को मोर्चरी में रखवाया इसी दौरान प्रतापगढ़ जिला अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक भागचंद मीणा तत्काल मौके पर पहुंचे ओर घटनाक्रम का जायजा लिया । इसी दौरान अतिरिक्त पुलिस उप अधीक्षक भागचंद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथमदृष्टा युवती की गला गोटकर हत्या का मामला सामने आया है इस दौरान मौके पर एम आई यू टीम चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा एफ एस आई टीम अरविंद कुमार, रविंद्र कुमार एवं डॉग स्क्वायड उत्तम लाल मय टीम घटना मौके पर पहुंची वहीं थाना देवगढ़ ए एस आई छबि लाल, नारायण लाल, आर एस सी जवान रोहिताश, मनीराम, सहित पुलिस प्रशासन मय जाप्ता मौके पर उपस्थित रहें साथ ही पुलिस युवती के हत्या की गहनता से अनुसंधान में जुटी हैं । घटाना स्थल पर कई ग्रामीण मौजूद रहे ।