उत्तर प्रदेश राज्य

दो नशेड़ियों ने काटे कुत्ते के बच्चों के कान और पूंच

बरेली में बेजुबान पिल्लों से क्रूरता का मामला सामने आया है। यहां के लड़के ने नशे में धुत युवकों ने दोस्तों के साथ शराब पी। उसके बाद क्रूरता की हद पार कर दो पिल्लों के कान व पूंछ काटकर खा गये। मोहल्ले के लोगों ने वीभत्स दृश्य को देखकर इसकी सूचना पशु संरक्षण का काम कर रही संस्था पीएफए को दी। इसके बाद यूपी व बरेली पुलिस को भी ट्वीट कर जानकारी दी। पशु प्रेमी ने दोनों पिल्लों को एक बंद कमरे से बरामद किया और इलाज के लिये ले गए।

मामला फरीदपुर तहसील की एसडीएम कॉलोनी का है। यहां का रहने वाला मुकेश वाल्मीकि शराबी है। मंगलवार की शाम करीब 6 बजे मुकेश उसने मोहल्ले में घूम रहे लावारिस दो पिल्लों को पकड़ लिया। उसके कान काटे फिर पूंछ काट डाली। कटे हुए कानों को आरोपी चबाकर खाने लगे। साथ में सभी शराब भी पी रहे थे।