देश

कैथल, बाल कल्याण समिति द्वारा शिव कॉलोनी में चल रहे फिट फैसेलिटी को किया गया बंद : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
========
बाल कल्याण समिति द्वारा शिव कॉलोनी में चल रहे फिट फैसेलिटी को किया गया बंद :- राणा बंसल
कैथल, 27 सितम्बर ( ) बाल कल्याण समिति द्वारा देवीगढ़ रोड स्थित शिव कालोनी में कार्यरत लड़कियों फिट फैसेलिटी को बंद कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राणा बंसल ने बताया कि गत दिनों बाल कल्याण समिति, जिला बाल सरक्षंण इकाई द्वारा फिट फैसेलिटी के निरिक्षण के दौरान व्यवस्थाएं सतोंषजनक नहीं पाई गई। इस स्थान पर लड़कियों के रहने की व्यवस्था ठीक नहीं थी। जांच के बाद बाल कल्याण समिति द्वारा फि ट फैसेलिटी का रजिट्रेशन रदद करने का निर्णय लिया गया। इस समय जिला में लड़कियों के लिए फिट फैसेलिटी कार्यरत नहीं है और ना ही इसमें कोई लड़की रह रही है। जिला में बच्चों के लिए बाल उपवन आश्रम, सनातन धर्म सभा के छोडकर कोई भी बाल सस्थांन जेजे एक्ट के तहत पजीकृत नहीं है। उन्होंने जिला वसियों से आह्वान किया कि कोई भी व्यक्ति फिट फैसेलिटी के नाम से अनुदान राशि ना दें। यदि कोई अनुदान राशि देता है तो उसकी जानकारी बाल कल्याण समिति एंव जिला बाल सरक्ष्ांण इकाई में जरूर दें।