विशेष

युवा कामुकता को लेकर बहुत फ्रस्ट्रेशन में हैं

Kranti Kumar
@KraantiKumar
Ladka : देख भाई लोग वीडियो मत बनाओ.

Ladki : प्लीज़ भैय्या वीडियो मत बनावा.

Gang : ऐसे कैसे, तुम लोगन ने संस्कार आउर संस्कृति का अपमान किया है. लज्जा नही आता है.

Ladka : देखो भाई हम यहां नही आएंगे हमको जाने दो. गोल्डी भाई बोलो न अपने लड़को से, हमको मदद नही करोगे.

Gang : देख ई Ladki हम लोगन को एक बार दे देगी तो हम लोग वीडियो डिलीट कर देगा और तुम दोनों जन को जाने देगा.

मित्रों, ये है उत्तर प्रदेश और बिहार के ग्रामीण इलाकों की हकीकत, जहां का युवा कामुकता को लेकर बहुत फ्रस्ट्रेशन में हैं. प्रेमी युगल को डिस्टर्ब करता है.

महिलाओं को छेड़ना, घूरना, भाभी साली से अश्लील मजाक करना, महिलाओं को केवल शरीर समझने की ट्रेनिंग उन्हें अपने परिवार में मिलती है. जवान होकर ये युवा Zombie बन जाते हैं.

किसी प्रेमी युगल के प्रेम या इबादत में खलल पृथ्वी पर सबसे बड़ा अपराध है.

Kranti Kumar
@KraantiKumar
BIG NEWS 🚨 वाराणसी में जघन्य अपराध, आरोप है मासूम लड़की का बलात्कार के बाद हत्या.

Maa : ऐसा होगा तो कौन पढ़ाने अपनी बेटी को भेजेगा. सरकार बोलती है ”बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ”, हमारी बेटी का बलात्कार और हत्या हुई है. हमको न्याय चाहिए, हम हाथ जोड़कर सरकार से न्याय मांग रहे हैं.

Pita : पुलिस कोई मदद नही कर रही, ऐसा कैसा चलेगा. हमारी बेटी आत्महत्या नही कर सकती है. बेटी की हत्या के बाद शव को खिड़की से लटकाया.

मित्रों खबर वाराणसी की है. बिहार के सासाराम की स्नेह कुशवाहा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की कोचिंग कर रही थी. स्नेह का शव खिड़की पर लटका मिला. परिजनों का साफ आरोप है बेटी की हत्या के बाद शव को खिड़की से लटकाया.

Information Source : Dainik Bhaskar

Kranti Kumar
@KraantiKumar
अश्लीलता फैलाने में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री सबसे आगे है. आप अपने माता पिता बहन के साथ भोजपुरी संगीत सुन नही सकते.

भोजपुरी फिल्मों और गानों में इतनी अश्लीलता होती है कि कपार फट जाएगा.

लहंगा रिमोट से उठाया जाता है. भौजी देवर के नाम पर यहां हाइपर Vulgarity परोसी जाती है.

कल उत्तर भारत के लोगों ने ही सोशल मीडिया पर संस्कृति बचाने के नाम पर हुड़दंग मचाया था. यहां के लोगों का जीवन स्तर सोमालिया और रवांडा की तरह है,

लेकिन बाते बड़ी बड़ी ऐसे करेंगे जैसे इनके जैसा बातूनी ज्ञानी पूरे भारत में कोई नही है. भोजपुरी फिल्मों की अश्लीलता पर सोशल मीडिया पर तहलका मचाने से लकवा मार जाता है.

Dark Comedy से ज्यादा Danger Bhojpuri अश्लील गाने हैं. यहां तक अपनी जाति को श्रेष्ठ और दूसरे जाति को अपमानित करने के लिए भी भोजपुरी गानों का इस्तेमाल होता है

डिस्क्लेमर : लेख में व्यक्त विचार/जानकारियां लेखक के निजी हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है