देश

10 जनवरी को करनाल महापंचायत में जुटेंगे लाखों किसान, किसानों के साथ भद्दा मज़ाक़ बंद करें हरियाणा सरकार : गुरनाम सिंह चढूनी

Ravi Press
===========
कैैथल
06 जनवरी
( रवि प्रेस )
किसानों के साथ भद्दा मजाक बंद करें हरियाणा सरकार:गुरनाम सिंह चढूनी
10 जनवरी को करनाल महापंचायत में जुटेंगे लाखों किसान
आज भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) द्वारा गन्ने के भाव बढ़वाने को लेकर शुगर मिल कैथल में धरना के दूसरे दिन भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह चढूनी पहुंचे। धरने की अध्यक्षता भाकियू के जिला अध्यक्ष महावीर चहल नरड ने की। ज़िला भाकियू चढूनी व गन्ना संघर्ष समिति द्वारा आयोजित धरने में सैंकड़ो गन्ना किसानों ने भाग लिया ।


धरने को सम्बोधित करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा था कि मोदी सरकार ने वादा किया था कि 2022 में किसानों की आय दोगुना करेंगे लेकिन आय दुगनी होने की बजाय महंगाई जरूर दोगुना से भी ज्यादा हो गयी, जिसकी मार आम जनता पर पड़ रही है । आज जहाँ मिल गन्ने की खोई 450 रूपये प्रति क्विंटल बेच रहा है लेकिन किसानों से गन्ना 362 रूपये प्रति क्विंटल खरीद रहा है जो कि किसानों के साथ भद्दा मज़ाक़ है ।

भाकियू (चढूनी ) प्रदेश सरकार से मांग करती है कि किसानों को गन्ने का भाव 450 रूपये प्रति क्विंटल दिया जाये अन्यथा प्रदेश के किसान सड़को पर उतरेंगे। भाकियू के युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना व प्रदेश उपाध्यक्ष होशियार गिल प्यौदा ने कहा कि अगर 10 जनवरी से पहले गन्ने का भाव नहीं बढ़ाया तो 10 जनवरी को करनाल अनाज मंडी में पुरे हरियाणा के लाखों किसानों की महापंचायत में कड़े फैसले लिये जाएंगे, हरियाणा सरकार गन्ना किसानों के साथ अन्याय कर रही है।युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना ने कहा कि काट को पंजाब की तर्ज पर 3 फीसदी किया जाए।भाकियू नेताओ ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार ने गन्ना का मूल्य मौजूदा पिराई सत्र में नहीं बढ़ाया तो भाकियू चढूनी 10 जनवरी को करनाल मे किसान महापंचायत के बाद सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड देगी जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।इस बैठक मे जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरनाम सिंह फरल, तेजा सिंह गिल, रकम सिह तवरं, बलबीर तवरं क्योडक, जसवंत सधू, तकदीर सिहं, महीपाल नैन, सुरेश शर्मा,


पिरथी कौल,केवल सिहं सिद्ध,इन्द्र चहल,कुलदीप क्योडक,जैली चीका,कृष्ण मालखेडी,विक्रम दुसैण,नरेंद्र मागो माजरी,कर्मजीत चौशाला,नरेंद्र बराड,बलकार मलिक,दिलबाग भैणी माजरा,महेन्द्र बिहान,नरेंद्र चदलाना,कुलदीप मलिक,नरेंद्र फरल,सेठपाल तवरं,ईशपाल तवरं,सुमीत क्योडक,गुरमेल तवरं,मदन तवरं इन्द्र चहल,जुगन क्योडक सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे।