मनोरंजन

ख़ौफ़ में बॉलीवुड

‘रनवे 34’ के बाद अजय देवगन एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम ‘थैंक गॉड’ है। मशहूर निर्देशक इंद्र कुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में उनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह भी दिखेंगी। जानकारी के मुताबिक इस बहुप्रतीक्षित कॉमेडी फिल्म को इस साल दिवाली में रिलीज करने की तैयारी चल रही है। हालांकि इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स फिल्म की स्क्रिप्ट में कुछ बदलावों पर विचार कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर हाल की बॉलीवुड फिल्मों के प्रदर्शन को देखते हुए, टीम का मानना है कि सिनेमाघरों में अधिक दर्शकों को आकर्षित करने के लिए स्क्रिप्ट में बदलाव करने की जरूरत है। एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म को और अधिक ह्यूमरस बनाने के लिए इसमें और कॉमेडी सीन जोड़ने पर विचार किया जा रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मेकर्स का मानना महामारी के बाद के समय में कॉमेडी लोगों पर ड्रामा से अधिक प्रभाव डाल रहा है।

भूषण कुमार, इंद्र कुमार और अशोक ठकेरिया द्वारा निर्मित इस फिल्म की कहानी बिलकुल फ्रेश बताई जा रही है। निर्माताओं का दावा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट दिलचस्प और मनोरंजक है। फिल्म 24 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसमें कथित तौर पर नोरा फतेही को ‘माणिके मगे हिते’ के गाने के रीमेक में एक स्पेशल डांस नंबर करते लोग देख सकेंगे।

गौरतलब है कि साल 2022 बॉलीवुड के लिए अब तक अच्छा साबित नहीं हुआ है। इस साल सभी बड़े कलाकारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकीं। दोनों ही फिल्मों के कलेक्शन काफी निराशाजनक रहे हैं।