सेहत

वायग्रा,,,जो पुरुष के प्राइवेट पार्ट का तनाव बढ़ाती है,,,का जन्म इतिहास,,,,,नीलम सिंह का लेख पढ़िये

Neelam Singh
===========
वायग्रा,, जो पुरुष के प्राइवेट पार्ट का तनाव बढ़ाती,,का जन्म इतिहास,,,,,
,, अमेरिका में बहुत अरसे पहले हृदय के रोगों के उपचार पर जबरदस्त रिसर्च का काम चला।
,, उन्होंने सर्जरी और मेडीसन क्षेत्र में भारी सफलता भी पाई।
,,उसी रिसर्च वर्क में वायग्रा का जन्म हृदय रोग के लिए हुआ। जिसके कुछ अच्छे परिणाम भी मिले।
,,जब यह दवा एक ऐसे रोगी को दी गई तो पाया गया कि जिसको हृदय रोग के साथ उसमें प्राइवेट पार्ट के तनाव की शिकायत रही।उस रोग में वजाय हृदय रोग से ज्यादा बहुत ही अच्छे परिणाम आये।

,, फिर इस तनाव के विषय को लेकर इस वायग्रा के टेस्ट एवं ट्रायल किये गये तो मालूम हुआ कि ये दस पन्द्रह प्रतिशत से बढ़ाकर कर नब्बे पिच्चानवे प्रतिशत तक तनाव में इजाफा कर देती है
,,इस तरह से इस ग्रुप की दवा तनाव की कमी को दूर करने के लिए ड़ी ही कारगर सिद्ध हुई।उस समय एक गोली की कीमत चार सौ रुपए थी और ये इमपोर्ट होने लगी थी और गिने चुने लोग इस्तेमाल करते थे। यहां तक ये वहां से मंगा कर बड़े तबके में गिफ्ट भी की जाने लगी।

,,, कुछ अरसे बाद भारत में भी यहां लोकली मिलने लगी।उसकी कीमत चालीस रुपए रही और खूब इस्तेमाल भी होती रही।
,,, एक मेडिकल स्टोर से इन्क्वायरी करने के बाद मालुम हुआ कि इस वायग्रा की नवविवाहित और बुजुर्गो में अच्छी खासी डिमांड है। और दूसरे लोग भी इसका उपयोग भी कर रहे हैं। शायद अब एक गोली की कीमत अठ्ठारह,बीस रुपए या उससे कम होगी।
,,, यह गोली सिर्फ तनाव बढ़ाने के लिए ही काम आती है। इससे समय वृद्धि नहीं होती है

,, नवविवाहित में वो ढ़ग से एक्टिव हो पायेंगे।सब कुछ पक्की तरह से हो इसलिए लेते और बुजुर्ग समझते हम ताकत कम हो गई है। इसीलिए इस्तेमाल करते हैं। जबकि और लोग समय बढ़ाने की सोचते।
,,, सहवास दिमाग और दिल से होता है। ये कह सकते हैं कि स्त्री और पुरुष के प्राइवेट पार्ट सहवास को अंजाम देते हैं ।
,,,समय बढ़ाने के लिए सहवास धीरे धीरे, रूक रूक कर और दिमाग संयमित रख और दिल को नियंत्रित रख करें। और बीच बीच में पानी पीते रहें। ऐसा करने से समय वृद्धि मुमकिन हो सकती है। और तनाव के लिए वायग्रा कारगर हो सकती है।


,, अगर बीपी और प्रोस्टेट की बीमारी हो तो वायग्रा डाक्टर की सलाह से ही लें। वरना बहुत नुक्सान हो सकता है। हां डाक्टर साल्ट को बदल कर इसके इस्तेमाल के लिए कह सकते हैं।
,,, सेक्सोलॉजिस्ट के सौजन्य से मालूम हुआ कह दिया और अंन्यथा ना लें।
,,, अशोभनीय टिप्पणी और तर्क वितर्क से बचें।
नोट,,,ऐसी कोई भी दवा जो सहवास के लिए इस्तेमाल की जाय, उसे डाक्टर की क्लीरियेंन्स के बाद ही लें।

Neelam Singh
==========
कामसूत्र लिखा गया, खुजराहों,संभोग के देवता कामदेव और देवी रति हिंदुस्तान में फिर भी हमारे यहां संभोग पर चर्चा पाप और चरित्रहीनता का रूप है ।
संभोग से ही जन्म हुआ है हमारा । हां मैं ये नहीं कहता की अपने बाप के सामने अपनी बीबी पर चढ़ जाओ पर बीबी को सम्मान दो संभोग दो संतुष्टि से । आजादी से खुद और परिवार जियो।
हां वो अलग है की हम भगवान विष्णु,राम,शिव जी की चित्र को प्रोफाइल तस्वीर में लगाएंगे ताकि दुनिया चरित्रवान कहे और ,बेटी बहन सास साली भाभी पड़ोसन कार्यस्थल पर महिलाओं को आरी से भी तेज धार की नजर से देखते हैं की अरे देख उसकी ब्रा की स्ट्रिप दिख रही है ।
हम सज्जन पुरुष हैं ।

Neelam Singh
===========
संसार में कुछ भी अकारण नहीं होता,
सुंदर अंगो पर उगने वाले इन अनचाहे बालों के पीछे भी प्रकृति की कुछ तो मंशा रही होगी।..

डिस्क्लेमर : लेख में व्यक्त विचार लेखिका के निजी विचार हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है

pics not related to the story

pics source : twitter