राजस्थान से अगले दो दिन अगर आप अपने वाहन से बाहर जाने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। प्रधानमंत्री की गारंटी के 90 दिन बाद भी पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं होने से पेट्रोल पंप संचालक नाराज नाराज चल रहे हैं। सिरोही जिले के पेट्रोल पंप संचालक कल रविवार सवेरे छह बजे से मंगलवार सवेरे छह बजे तक 48 घंटे के लिए हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में पूरी व्यवस्था करके ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
राजस्थान भर में कल बंद रहेंगे पेट्रोल पंप
"राजस्थान पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने सुबह 6 बजे से अगले 48 घंटों के लिए "नो परचेज नो सेल" हड़ताल की घोषणा की है जिसका उद्देश्य राज्य में पेट्रोल डीजल की ऊंची कीमतों पर सरकार का ध्यान दिलाना है, पीएम मोदी ने वादा किया था कि बीजेपी सरकार… pic.twitter.com/uVLzcNoHWy
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) March 9, 2024
सिरोही जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसियसन अध्यक्ष संदीप जयसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के 90 दिन के बाद भी डीजल-पेट्रोल पर वैट कम नहीं हुआ। इस कारण डीलर्स और प्रदेश की आम जनता में वादा खिलाफी से रोष व्याप्त है। परेशान पेट्रोल पंप संचालक 10 मार्च 2024 से हड़ताल पर जाएंगे।