सेहत

यह एक औषधीय पौधा है जिससे शरीर को बहुत लाभ होता है!

अरूणिमा सिंह
===================
·
ऐसे लग रहा है मानो धरती पर बैगनी रंग के कदम्ब के छोटे छोटे फूल खिल गए हों!
बचपन में इनसे खेला करते थे इनसे बड़ी तीक्ष्ण सी महक आती है।
यह गोरखमुंडी है!

यह एक औषधीय पौधा है जिससे शरीर को बहुत लाभ होता है।
गोरखमुण्डी का तिल्ली विकार, पीलिया, पित्त विकार, वात विकार, कंठमाला, टीबी (क्षयरोग) और खुजली, मुंह से दुर्गन्ध आना, बालों से संबंधित समस्याओं के निवारण हेतु औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है।

यहां तक कि इसका उपयोग थायराइड में भी किया जाता है।
बाकी इसके अन्य कोई नाम, गुण, दोष, उपयोग हो तो कॉमेंट में अवश्य बताएं।

पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और शेयर करें
उपरोक्त बातें पौधे के गुण बताने के लिए लिखी गई हैं।

औषधीय रूप में प्रयोग करने से पहले किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से परामर्श अवश्य करें।
अरूणिमा सिंह