Praveen Agrawal
==============
मैं और उसकी अश्लील कॉल-
—————————–💐 एक अंजान लड़की का मैसेंजर पर मैसेज –
Hello- मुझसे चैट करोगे ?
मैं – मैं समझा नहीं ? कौन है आप ? परिचय बताईये ?
लड़की- वो छोड़ो, S…….चैट करोगे क्या ?
मैं- अरे ! ये कौन सी भाषा का प्रयोग कर रही है आप ?
और हां अब मैसेज मत करियेगा ? गलत जगह आपका मैसेज आ गया है |
लड़की- नाराज क्यों होते हो, व्हाट्सएप नम्बर तो दो, ताकि वीडियो कॉल पर बात करू ? जो चाहोगे, जैसे चाहोगे वो सब बातें करुँगी मैं और भी सब कुछ लेकिन वीडियो कॉल पर !
मैं- अच्छा, सच में ! क्या बात करोगी ? मैं पढ़ाई करता हूँ, समय नहीं है मेरे पास बात करने को | लेकिन कुछ देर बाद मैं उसकी बात मान गया और मैंने अपना व्हाट्सएप नम्बर दे दिया |
(कुछ देर बाद, व्हाट्सएप पर Hii का मैसेज आता है)
लड़की- और बताओ जान क्या कर रहे हो ?
बड़ी अच्छी डीपी लगाई है, मैं आ जाऊं क्या ?
मैं- नहीं, क्यों आओगी ? और फोन पर कैसे आओगी ?
लड़की- Please वीडियो कॉल करती हूं, जल्दी से उठा लो, मुझे तुम्हे देखना है |
मैं- क्या करोगी देखकर ?
लड़की- Please यार, ऐसे कौन करता है, एक लड़की बार-बार Request कर रही है और तुम ignor कर रहे हो !
मैं- अच्छा, ठीक है , कर लो वीडियो कॉल |
(लड़की की व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आती है-)
सामने स्क्रीन पर एक लड़की न्यूड रहती है और अजीब सी हरकते करती रहती है और गलत इशारे भी करती है | डर के कारण मैं फोन कट कर देता हूँ |
अब 5 मिनट बाद लड़की की नॉर्मल कॉल-
Hello ! देखो व्हाट्सएप पर तुम्हारी अभी की वीडियो स्क्रीन रिकार्डिंग भेज दी है मैंने, जल्दी से मेरे खाते में 50 हज़ार रुपये डालो, नही तो तुम्हारे फेसबुक से जुड़े सभी दोस्तों और तुम्हारे फैमली को इस वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग भेज दूंगी |
मैं- डरा हुआ, ये क्या कह रही हो ? क्यों फसा रही मुझे ? और मैंने किया क्या है ? गलत किया तुमने मेरे साथ ! please ऐसा न करो !
लड़की- 1 घण्टे में अगर 50 हज़ार नहीं दिए तो देखो मैं क्या करती हूं |
मैं- प्लीज, कुछ मत करो, मैं व्यवस्था करता हूँ, (तब तक काल कट)
मैंने वीडियो देखा, वो हरकते कर रही थी और मैं देख रहा था | बस, इसके अलावा कुछ नहीं था | मैं परेशान था |
किसी से कुछ कह भी नही पा रहा था कि क्या किया है मैंने | तभी मेरे मोबाइल पर एक काल आती है (True Caller पर Police लिखा हुआ था )
पुलिस- आप फलाने बोल रहे है ? मैं पुलिस से बोल रहा हूँ | देखो, तुम्हारी शिकायत आयी है कि तुमने किसी के साथ वीडियो कॉल पर अश्लीलता की है | तुम पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, कुछ ही देर में पुलिस की टीम तुम्हारे घर पहुचकर तुमको गिरफ्तार करेगी और तुम जेल जाओगे |
मैं- अरे साहब, मेरी कोई गलती नही, उधर से न्यूड कॉल थी, मैंने तो कुछ भी नहीं किया | मुझे बचा लीजिये सर, मैं मर जाऊँगा | Please Sir, Sir———
पुलिस – परेशान न हो, खाता नम्बर भेज रहा हूँ, इसमे 50 हज़ार रुपये भेज दो, मामला दब जाएगा, नही तो जेल जाओगे, बदनामी होगी और लड़की मुकदमा लिखा रही तुम्हारे खिलाफ | (काल कट)
मैं- खूब चिल्लकर रोने लगा | अब क्या करूँ ? कहा से लाऊं 50 हज़ार रुपये ?
सब लोग जान जायेगे तो मैं बदनाम हो जाऊँगा, मेरे पिताजी तो आत्महत्या कर लेगे, मैं तो तबाह हो गया, यही सब सोच रहा था तब तक एक कॉल और आती है (True Caller पर You Tube लिखा हुआ था )
You Tube- हेलो फलाने बोल रहे हो ?
मैं- डरते हुए ! जी बोल रहा हूँ !
You Tube – देखो जो तुमने वीडियो कॉल पर बात की है वो You Tube पर कुछ ही देर में अपलोड हो जाएगी, फिर तुम जानना और तुम्हारा काम ! अगर चाहते हो कि You Tube की तरफ वो वीडियो अपलोड न हो तो तुरन्त उसी खाते में 50 हज़ार रुपये डाल दो, नही तो तुम्हारा जीवन बर्बाद हो जायेगा !
मैं- इतना सुनते ही मेरी हालत अत्यंत खराब ! अब मेरे परिवार का क्या होगा ? मेरे माँ बाप तो जीते जी मर जायेंगे ! कहाँ से 50 हज़ार लाऊं ? मेरे हृदय की धड़कन बढ़ गयी ! ये लगा कि सब कुछ खत्म ! तभी कुछ देर में एक काल आती है (True Caller पर CBI लिखा हुआ था )
CBI- HELLO, मैं cbi से बोल रहा हूँ, तुम्हारी कम्प्लेन आयी है | कुछ ही देर में तुम्हारी लोकेशन से cbi तुम्हारे घर पहुँच रही है और तुम्हे उठाकर जेल में डाल देगी |सरेंडर कर दो या फिर उसी खाते में 50 हज़ार रुपये डाल दो !