विशेष

मैं और उसकी अश्लील कॉल—————————–💐

Praveen Agrawal
==============
मैं और उसकी अश्लील कॉल-
—————————–💐 एक अंजान लड़की का मैसेंजर पर मैसेज –
Hello- मुझसे चैट करोगे ?
मैं – मैं समझा नहीं ? कौन है आप ? परिचय बताईये ?

लड़की- वो छोड़ो, S…….चैट करोगे क्या ?

मैं- अरे ! ये कौन सी भाषा का प्रयोग कर रही है आप ?

और हां अब मैसेज मत करियेगा ? गलत जगह आपका मैसेज आ गया है |

लड़की- नाराज क्यों होते हो, व्हाट्सएप नम्बर तो दो, ताकि वीडियो कॉल पर बात करू ? जो चाहोगे, जैसे चाहोगे वो सब बातें करुँगी मैं और भी सब कुछ लेकिन वीडियो कॉल पर !

मैं- अच्छा, सच में ! क्या बात करोगी ? मैं पढ़ाई करता हूँ, समय नहीं है मेरे पास बात करने को | लेकिन कुछ देर बाद मैं उसकी बात मान गया और मैंने अपना व्हाट्सएप नम्बर दे दिया |

(कुछ देर बाद, व्हाट्सएप पर Hii का मैसेज आता है)

लड़की- और बताओ जान क्या कर रहे हो ?

बड़ी अच्छी डीपी लगाई है, मैं आ जाऊं क्या ?

मैं- नहीं, क्यों आओगी ? और फोन पर कैसे आओगी ?

लड़की- Please वीडियो कॉल करती हूं, जल्दी से उठा लो, मुझे तुम्हे देखना है |

मैं- क्या करोगी देखकर ?

लड़की- Please यार, ऐसे कौन करता है, एक लड़की बार-बार Request कर रही है और तुम ignor कर रहे हो !

मैं- अच्छा, ठीक है , कर लो वीडियो कॉल |

(लड़की की व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आती है-)

सामने स्क्रीन पर एक लड़की न्यूड रहती है और अजीब सी हरकते करती रहती है और गलत इशारे भी करती है | डर के कारण मैं फोन कट कर देता हूँ |
अब 5 मिनट बाद लड़की की नॉर्मल कॉल-

Hello ! देखो व्हाट्सएप पर तुम्हारी अभी की वीडियो स्क्रीन रिकार्डिंग भेज दी है मैंने, जल्दी से मेरे खाते में 50 हज़ार रुपये डालो, नही तो तुम्हारे फेसबुक से जुड़े सभी दोस्तों और तुम्हारे फैमली को इस वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग भेज दूंगी |

मैं- डरा हुआ, ये क्या कह रही हो ? क्यों फसा रही मुझे ? और मैंने किया क्या है ? गलत किया तुमने मेरे साथ ! please ऐसा न करो !

लड़की- 1 घण्टे में अगर 50 हज़ार नहीं दिए तो देखो मैं क्या करती हूं |

मैं- प्लीज, कुछ मत करो, मैं व्यवस्था करता हूँ, (तब तक काल कट)

मैंने वीडियो देखा, वो हरकते कर रही थी और मैं देख रहा था | बस, इसके अलावा कुछ नहीं था | मैं परेशान था |

किसी से कुछ कह भी नही पा रहा था कि क्या किया है मैंने | तभी मेरे मोबाइल पर एक काल आती है (True Caller पर Police लिखा हुआ था )
पुलिस- आप फलाने बोल रहे है ? मैं पुलिस से बोल रहा हूँ | देखो, तुम्हारी शिकायत आयी है कि तुमने किसी के साथ वीडियो कॉल पर अश्लीलता की है | तुम पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, कुछ ही देर में पुलिस की टीम तुम्हारे घर पहुचकर तुमको गिरफ्तार करेगी और तुम जेल जाओगे |

मैं- अरे साहब, मेरी कोई गलती नही, उधर से न्यूड कॉल थी, मैंने तो कुछ भी नहीं किया | मुझे बचा लीजिये सर, मैं मर जाऊँगा | Please Sir, Sir———
पुलिस – परेशान न हो, खाता नम्बर भेज रहा हूँ, इसमे 50 हज़ार रुपये भेज दो, मामला दब जाएगा, नही तो जेल जाओगे, बदनामी होगी और लड़की मुकदमा लिखा रही तुम्हारे खिलाफ | (काल कट)

मैं- खूब चिल्लकर रोने लगा | अब क्या करूँ ? कहा से लाऊं 50 हज़ार रुपये ?

सब लोग जान जायेगे तो मैं बदनाम हो जाऊँगा, मेरे पिताजी तो आत्महत्या कर लेगे, मैं तो तबाह हो गया, यही सब सोच रहा था तब तक एक कॉल और आती है (True Caller पर You Tube लिखा हुआ था )

You Tube- हेलो फलाने बोल रहे हो ?
मैं- डरते हुए ! जी बोल रहा हूँ !

You Tube – देखो जो तुमने वीडियो कॉल पर बात की है वो You Tube पर कुछ ही देर में अपलोड हो जाएगी, फिर तुम जानना और तुम्हारा काम ! अगर चाहते हो कि You Tube की तरफ वो वीडियो अपलोड न हो तो तुरन्त उसी खाते में 50 हज़ार रुपये डाल दो, नही तो तुम्हारा जीवन बर्बाद हो जायेगा !

मैं- इतना सुनते ही मेरी हालत अत्यंत खराब ! अब मेरे परिवार का क्या होगा ? मेरे माँ बाप तो जीते जी मर जायेंगे ! कहाँ से 50 हज़ार लाऊं ? मेरे हृदय की धड़कन बढ़ गयी ! ये लगा कि सब कुछ खत्म ! तभी कुछ देर में एक काल आती है (True Caller पर CBI लिखा हुआ था )

 

CBI- HELLO, मैं cbi से बोल रहा हूँ, तुम्हारी कम्प्लेन आयी है | कुछ ही देर में तुम्हारी लोकेशन से cbi तुम्हारे घर पहुँच रही है और तुम्हे उठाकर जेल में डाल देगी |सरेंडर कर दो या फिर उसी खाते में 50 हज़ार रुपये डाल दो !

 

मैं- सब कुछ मेरी समझ से परे था | समझ नहीं आ रहा था कि चल क्या रहा है | मान-सम्मान के चलते आत्महत्या के भी ख्याल आने लगे मेरे मन में |
(डरते-डरते मैंने एक दोस्त को काल किया)

मैं- यार बहुत बुरा फसा हूँ | अभी 50 हज़ार रुपये चाहिए | मेरी मदद कर यार ! नही तो जान देने के अलावा कोई ऑप्शन नही है मेरे पास !
मेरा दोस्त- अरे बता तो सही क्या हुआ ?

मैं- नही बता सकता भाई ! ये बता पैसे देगा या नही ?

मेरा दोस्त- 50 हज़ार नही मेरे पास | 10 हज़ार मात्र है | लेकिन दे देना समय से यार |

मैं- हाँ, 10 ही भेज, अभी तुरन्त |

(दोस्त के द्वारा 10 हज़ार मेरे खाते में आ गए)

तब तक उसी You tube की फिर से कॉल आयी-

You Tube- Hello Mr• रुपये की व्यवस्था हुई या वीडिओ अपलोड कर दूँ | तुम्हारी शिकायत लड़की ने cbi और पुलिस को कर दी है | जल्दी से 50 हज़ार भेजो, नही तो तुम गए |

मैं- हां सर भेज रहा हूँ | सर बस, सुबह तक का समय दीजिये सर, सर…. (कॉल कट)

मैं अब डर गया और रात भर सो न सका | दूसरे दिन सुबह 9 बजे फिर उसी Police की काल आती है और फिर वही डराना, धमकाना शुरु | (फिर कॉल कट)
(अब मेरे द्वारा पापा के पास काल-)

मैं- Hello Papa, पापा वो PCS की कोचिंग करनी है तो 20 हज़ार रुपये चाहिए थे | आज एडमिशन नही लिया तो कल यही फीस ज्यादा हो जाएगी |
पापा- अरे, तो अभी तुरन्त 20 हज़ार कहा से लाऊं ? समय दो, करता हूँ कुछ |

(कुछ देर में पापा किसी से उधार लेकर मेरे खाते में 20 हज़ार रुपये भेज देते है)

फिर मैंने जीजा जी को काल किया-

Hello jija ! मुझे 20 हज़ार रुपये की जरूरत है | कोचिंग में एडमिशन लेना है | लेकिन ये बात आप पापा और दीदी से नही बताएंगे, नहीं तो वो नाराज होंगे |
जीजा- ठीक है, नही बताऊंगा ! लेकिन दे देना जल्दी, क्योंकि तुम्हारी दीदी की दवा भी चल रही है तो मेरे पास बिल्कुल भी पैसे नही है इस समय | किसी से उधार मांगकर भेजता हूँ |

(20 हज़ार रुपये और आ गए | कुल 50 हज़ार रुपये मैंने उसके खाते में भेज दिया, अब जाकर कुछ आराम मिला ) मन ही मन पछतावा हो रहा था कि क्या हो गया मुझसे, लेकिन ये सिलसिला यही तक नहीं होता |
2 दिन बाद फिर उसी You Tube से काल आयी कि 50 हज़ार रुपये और भेजो, नही तो यह तुम्हारी वो वाली वीडियो अभी कुछ मिनट में You Tube पर अपलोड कर देंगे |

अब मेरी हालत खराब ! अब सिर्फ आत्महत्या ही कालम बचा था मेरे पास और मैंनें आत्महत्या का पूरा मन बना भी लिया | यही सब सोच रहा था कि, तभी मेरे पास एक मित्र की काल आती है हाल चाल के लिए | वो मित्र भी पुलिस में ही था | उसकी काल आते ही मैं दहाड़ मारकर रोने लगा, और चिल्ला कर बोला, की बचा लो यार मुझे !

मेरा दोस्त- अरे क्या हुआ ? बताओ तो सही ?

मैं- मैं मरने जा रहा हूँ यार, अब मेरे पास कोई और रास्ता नही !

दोस्त- मेरी कसम, बता तो क्या हुआ ?

मैं- मैंने सारी बात शुरुआत से बताई उसको तो वो हँसने लगा और जोर से डाटा मुझे और कहा कि बेवकूफ, पढ़े लिखे इंसान तुम्हारे साथ साईबर फ्रॉड हुआ है | आजकल सोशल मीडिया के माध्यम से लड़की या लड़का बनकर पैसे की फ्रॉड या फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जा रहा है |

मैं- अरे ! तो बता अब क्या करूँ मैं ? 50 हज़ार रुपये दे दिए मैंने उसे, 50 हज़ार की और डिमांड कर रहा है | मैं बर्बाद हो गया यार ! और फिर तेज़-तेज़ रोने लगा |

दोस्त- सबसे पहले अभी साइबर हेल्प 1930 पर काल करके कम्प्लेन दर्ज कराओ | दूसरा अब इस मामले में किसी की काल आये तो अच्छी वाली गाली देना | फिर बोलना जो उखाड़ सको, उखाड़ लो, फिर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करना कि तुम्हारे साथ फ्रॉड हुआ है, कोई भी कॉल, मैसेज या वीडियो आये तो आप लोग सावधान, सतर्क रहिएगा और उन सभी नम्बरो को ब्लॉक करना और कुछ दिन मोबाइल बन्द रखो, सब ठीक हो जाएगा |

मैं- सब कुछ वही किया और सब ठीक भी हो गया | मेरे 50 हज़ार रुपये मेरे बेवकूफी से चले गए, लेकिन मेरी जान बच गयी | शायद मेरी ही गलती थी कि उससे मैंने वीडियो कॉल पर बात की | काश की सब कुछ समय से समझ पाता | मेरी एक छोटी सी गलती से क्या से क्या हो गया | मैं आत्महत्या भी कर लेता तो इन फ्राडो को क्या फर्क पड़ता और न जाने कितने लोग आत्महत्या कर ही लेते है , कभी को अपमान के भय से तो कभी कोई रुपये न दे पाने की वजह से |

आप सभी यह अवश्य नोट करें | जो मेरे साथ हुआ, मैं नहीं चाहता कि किसी अन्य के साथ भी हो | वर्तमान समय मे देश अन्य अपराधों के साथ-साथ साईबर अपराध से भी जूझ रहा है | कई अपराधी पकड़े भी जा रहे और जेल भी जा रहे है | लेकिन यह अपराध हो ही न, इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सएप/मैसेंजर काल/वीडियो कॉल या चैट से बचे | किसी भी दशा में जब तक आप जिसको जानते नही, उससे कदापि वीडियो कॉल, चैट या कुछ भी हरकत न करे | आपकी एक छोटी सी गलती आपको सदैव के लिए परेशान कर सकती है |

2- यह बात बताना भी महत्वपूर्ण है कि उधर से काल करने वाला अक्सर लड़का होता है, एडिट करके लड़की जैसा दिखता है और आप वो सब कुछ करते है वीडियो काल में जो वो लड़का/लड़की करती है | ऐसी कॉल्स से सावधान रहें और किसी भी प्रकार की हरकत बिल्कुल भी न करें |

3- कोई You Tube, Police, Cbi, आपको कभी नहीं कॉल नही करती की इतने पैसे दो, नही तो ये हो जाएगा वो हो जाएगा | सब गिरोह के सदस्य होते है | सबका उद्देश्य सिर्फ फ्रॉड करना होता है |

4- अगर आपसे गलती हो भी गयी तो जितने नंबर से काल आये सबको ब्लॉक करते जाईये, उनकी बात ही न सुने, और 1930 पर तत्काल काल कर शिकायत अवश्य दर्ज कराएं |

5- अश्लीलता के साथ-साथ ये साईबर अपराधी गैस कनेक्शन, बिजली बिल, ओटीपी, या अन्य कई प्रकार से फ्रॉड कर रहे है | इन सभी से आपको बचना है और घर मे सभी सदस्यों को जागरूक करना है |

6- आपकी सावधानी ही आपका बचाव है | ऐसे मामलों में अधिकतर युवा और स्मार्ट प्रोफाइल वाले शिकार हो रहे है | लेकिन यह मामले किसी के भी साथ हो सकते है | कभी कोई भय से पैसे दे देता है तो कभी कोई लोक लाज के डर से अपनी जान दे देता है |

7- इस कहानी में जो मैं था, वो मैं नहीं, बल्कि मेरा करीबी मित्र था | जिसको मैंने कॉल करके इस फ्राड के विषय मे समझाया और उसकी जान बचाई |

8- अगर आपके साथ या आपकी जानकारी में ऐसे अपराध हो तो सबसे पहले आप पुलिस को अवश्य बताएं और पीड़ित को जागरूक करें | उसकी मदद करे | हो सकता है आपके प्रयास से एक इंसान का जीवन बच जाए |

(सावधान रहिये, सुरक्षित रहिये,)
(आपकी जागरूकता ही आपका बचाव है )

जय हिंद ||