उत्तर प्रदेश राज्य

मुज़फ़्फ़रनगर : नाग की हत्या का बदला किशोर की जान से ले चुकी नागिन को भी ग्रामीणों ने मौत की नींद सुलाया!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
नाग की हत्या का बदला किशोर की जान से ले चुकी नागिन को भी ग्रामीणों ने मौत की नींद सुलाया, एक घर में मिले नागिन के 80 अंडे, पांच साल पहले भी नागिन ने लिया था नाग की हत्या का बदला….

मुजफ्फरनगर के एक गांव में हमलावर हुई एक नागिन को ग्रामीणों ने मार गिराया। नागिन की मौत के बाद घर के एक हिस्से से उसके 80 अंडे बरामद हुए। नागिन और उसके अंडों को गांव वालों ने मिट्टी में दफना तो दिया है, बावजूद इसके लोग दहशत में हैं। बताया जाता है कि 5 साल पहले इसी गांव में एक नागिन ने नाग की हत्या का बदला लिया था। बदले के एवज में उसने एक किशोर को डस लिया था।