देश

महान समाज सुधारक एवं संत शिरोमणि रविदास महाराज की जन्म जयंती कुशलगढ़ में हर्षोल्लास से मनाई गई : बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र कुमार सोनी की रिपोर्ट!!वीडियो!!

 

 

 

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी

महान समाज सुधारक एवं संत शिरोमणि रविदास महाराज की जन्म जयंती कुशलगढ़ स्थित संत रविदास मंदिर पर हर्षोल्लास से मनाई गई। पूर्व रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें भजन कलाकारों ने बहुत ही शानदार संत रविदास जी मीराबाई के रामदेव जी के आदि के भजन प्रस्तुत किया। दिनांक 12 फरवरी 2025 को अंबेडकर कॉलोनी स्थित मंदिर से संत रविदास जी की झांकी सजाकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए गांधी चौक एवं सुभाष मार्ग होते हुए बिहारी मंदिर होते हुए वापस संत रविदास मंदिर पर झांकी पहुंचती है नगर के मुख्य चौराहों पर महिलाओं एवं पुरुष द्वारा गरबा खेल कर खुशी मनाई गई । इसके पश्चात संत रविदास मंदिर पर गुरु जी की आरती पूजा के बाद भोजन प्रसादी का कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में समाज के सभी लोगों ने बढ़ चलकर भाग लिया जिसमें कोदर लाल जी चौहान तुलसीदास जी चौहान महेश चंद्र चौहान मांगीलाल चौहान मांगीलाल यादव,रमेश चंद्र चौहान जगदीश चौहान गोवर्धन लाल चौहान लूना जी चौहान ईश्वर लाल जी चौहान भारत माधवीया नाना लाल चौहान मनोहर लाल चौहान आदि सैकड़ो लोगों ने कार्यक्रम में पूरी जोश खरोश से भाग लिया