उत्तर प्रदेश राज्य

महराजगंज : घने कोहरे के चलते कार पेड़ से टकरा गई, कार सवार तीन युवकों की मौत!

संवाद न्यूज एजेंसी, महराजगंज।निचलौल थाना क्षेत्र के बहुआर मार्ग पर घने जंगलों के बीच स्थित वन देवी माता मंदिर के पास शनिवार रात करीब 11 बजे घने कोहरे के चलते एक कार पेड़ से टकरा गई। कार सवार तीन युवक गंभीर रुप से घायल होकर अचेत हो गए। इसी बीच रास्ते से गुजर रहे एक पुलिस कर्मी ने हादसे की सूचना थाने पर दी।

उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम एंबुलेंस की मदद से कार सवार तीनों घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने तीनों घायल युवकों को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, रात में हुए हादसा घने कोहरे में कार की रफ्तार अधिक होने के कारण हुई है। शनिवार को थाना क्षेत्र के बजहा उर्फ अहिरौली गांव के राजी टोला निवासी राजेश (23) के घर मामा और मौसा के लड़के शोभित उर्फ कलुआ (30) निवासी कोटवा बाजार थाना नेबुआ नौरंगिया और देवानंद उर्फ लकडू (23) निवासी भुजौली बाजार थाना खड्डा जिला कुशीनगर आए थे।

तीन युवक देर शाम को एक कार में सवार होकर निचलौल के लिए निकले थे। जहां से तीनों युवक रात करीब 11 बजे फिर कार सवार होकर घर के लिए लौट रहे थे। अभी वह लोग बहुआर सड़क पर निचलौल वन रेंज के घने जंगलों के बीच स्थित वन देवी माता मंदिर के पास पहुंचे थे।

इसी बीच कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। जिस दौरान कार सवार तीनों युवक राजेश, शोभित उर्फ कलुआ और देवानंद उर्फ लकड़ू की मौत हो गई। हादसे के बाद तीनों युवकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह ने बताया कि हादसे के बाद तत्काल मौके पर पहुंच कार सवार तीनों युवकों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां पर डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद तीनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।