देश

मणिपुर में जारी हिंसा के पीछे मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बताया #चीन का हाथ, विपक्ष के नेताओं ने आलोचना की!

पिछले दो महीनों से मणिपुर में जारी हिंसा को ‘पूर्व नियोजित’ करार देने के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के बयान की विपक्ष के कई नेताओं ने आलोचना की है.

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हुए शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता संजय राउत ने कहा है, “यदि मणिपुर की हिंसा ‘पूर्व नियोजित’ है, तो केंद्र सरकार, राज्यपाल, मुख्यमंत्री आपके ही हैं.”

उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि मणिपुर की हिंसा में चीन का हाथ है और आपने चीन को क्या सबक सिखाया.

संजय राउत के अनुसार, “वहां राहुल गांधी गए, जो बड़ी बात है. अमित शाह वहां गए और एक बैठक लेकर चले गए.”

कांग्रेस की सीएम हटाने की मांग

समाचार एजेंसी एएनआई से हुई बातचीत में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि मणिपुर में जारी हिंसा को 60 दिन हो गए हैं. इस हिंसा में मारे गए अधिकृत लोगों की संख्या 105-110 हो गई है.

उन्होंने कहा, “वहां जो राइफलें पकड़ी गई हैं, वे चीन की हैं यानी ‘मेड इन चाइना’ हैं.”

तिवारी ने दावा किया है कि इस पूरे प्रकरण में यदि कोई ‘हीरो’ या ‘नायक’ की तरह उभरा है, तो वो राहुल गांधी हैं. उन्होंने न केवल दोनों पक्षों से शांति की अपील की, बल्कि वे वहां गए भी. उन्होंने वहां जाकर लोगों के घावों पर मरहम लगाया है.

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफ़े की मांग करते हुए उन्होंने उन पर इस्तीफा न देने के लिए ड्रामेबाज़ी करने का भी आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा, “जहां इंसान 60 दिन में हिंसा नहीं संभाल पा रहा है और ड्रामा, नौटंकी कर रहा है कि मैं इस्तीफा ले जा रहा हूं, लोगों ने फाड़कर फेंक दिया. जो 100 लोगों की भीड़ नहीं संभाल पा रहा है और अपना इस्तीफ़ा नहीं बचा पा रहा है, तो ऐसे मुख्यमंत्री को तत्काल हटा देना चाहिए.”

Surendra Rajput ‏
@ssrajputINC
Jun 30
मणिपुर के CM के हाथ में कागज भी सुरक्षित नहीं तो मणिपुर की जनता कैसे सुरक्षित होगी?
या सिर्फ़ नौटंकी की होड़ है!