पिछले दो महीनों से मणिपुर में जारी हिंसा को ‘पूर्व नियोजित’ करार देने के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के बयान की विपक्ष के कई नेताओं ने आलोचना की है.
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हुए शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता संजय राउत ने कहा है, “यदि मणिपुर की हिंसा ‘पूर्व नियोजित’ है, तो केंद्र सरकार, राज्यपाल, मुख्यमंत्री आपके ही हैं.”
उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि मणिपुर की हिंसा में चीन का हाथ है और आपने चीन को क्या सबक सिखाया.
संजय राउत के अनुसार, “वहां राहुल गांधी गए, जो बड़ी बात है. अमित शाह वहां गए और एक बैठक लेकर चले गए.”
#WATCH अगर मणिपुर की हिंसा पूर्व नियोजित है तो केंद्र सरकार, राज्यपाल, मुख्यमंत्री आपके हैं। यह (हिंसा) पूर्व नियोजित किसने की? मणिपुर की हिंसा में चीन का हाथ है। आपने चीन को क्या सबक सिखाया? राहुल गांधी गए हैं, वह बड़ी बात है। अमित शाह गए और एक बैठक लेकर चले गए… मणिपुर में… pic.twitter.com/jxzK9o6pUn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2023
कांग्रेस की सीएम हटाने की मांग
समाचार एजेंसी एएनआई से हुई बातचीत में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि मणिपुर में जारी हिंसा को 60 दिन हो गए हैं. इस हिंसा में मारे गए अधिकृत लोगों की संख्या 105-110 हो गई है.
उन्होंने कहा, “वहां जो राइफलें पकड़ी गई हैं, वे चीन की हैं यानी ‘मेड इन चाइना’ हैं.”
तिवारी ने दावा किया है कि इस पूरे प्रकरण में यदि कोई ‘हीरो’ या ‘नायक’ की तरह उभरा है, तो वो राहुल गांधी हैं. उन्होंने न केवल दोनों पक्षों से शांति की अपील की, बल्कि वे वहां गए भी. उन्होंने वहां जाकर लोगों के घावों पर मरहम लगाया है.
#WATCH | The rifles that have been caught there (in Manipur) are made in China. Rahul Gandhi went there and appealed for peace. CM should be removed immediately and the president's rule should be imposed: Congress MP Pramod Tiwari pic.twitter.com/ETlIPgh9QF
— ANI (@ANI) July 2, 2023
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफ़े की मांग करते हुए उन्होंने उन पर इस्तीफा न देने के लिए ड्रामेबाज़ी करने का भी आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा, “जहां इंसान 60 दिन में हिंसा नहीं संभाल पा रहा है और ड्रामा, नौटंकी कर रहा है कि मैं इस्तीफा ले जा रहा हूं, लोगों ने फाड़कर फेंक दिया. जो 100 लोगों की भीड़ नहीं संभाल पा रहा है और अपना इस्तीफ़ा नहीं बचा पा रहा है, तो ऐसे मुख्यमंत्री को तत्काल हटा देना चाहिए.”
प्रधानमंत्री @narendramodi के लिए मणिपुर भले ही "कमजोर" हो जाए पर "मेरा बूथ सबसे मजबूत" होना चाहिए। मैंने ऐसा गैर जिम्मेदार और बेशर्म प्रधानमंत्री पहली बार देखा है। #SaveManipurTribals pic.twitter.com/DQS5kWnSWW
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) June 28, 2023