देश

मणिपुर की तरह ही हरियाणा राज्य में भी क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है : मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने नूंह की घटना को लेकर हरियाणा सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए सवाल उठाए हैं. उन्होंने इस मामले में केंद्र सरकार को भी सलाह दी है.

मायावती ने कहा, ”हरियाणा में संप्रदायिक दंगों का भड़कना, फिर इसका गुरुग्राम और अन्य क्षेत्रों में बिना रोक-टोक फैलना और हिंसा में अनेक लोगों के हताहत होने के साथ ही धार्मिक स्थल समेत लोगों की संपत्तियों की भारी हानि होने से साबित होता है कि मणिपुर की तरह ही हरियाणा राज्य में भी क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है.”

बीएसपी प्रमुख ने कहा कि ख़ुफ़िया तंत्र का निष्क्रिय होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है.

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का दावा है कि विहिप और इसके अन्य सहयोगी संगठनों की यात्रा पर पथराव से हिंसा शुरू हुई. इससे साफ़ है कि हरियाणा सरकार उस जुलूस को पूरी तरह सुरक्षा देने में असफल रही.

उन्होंने कहा, ”अगर राज्य सरकार प्रस्तावित यात्रा, जुलूस को सुरक्षा नहीं दे सकती है तो सरकार ऐसे आयोजनों को अनुमति ही क्यों देती है? जबकि खुफ़िया तंत्र और शासन प्रशासन को इस मामले को लेकर काफ़ी चुस्त दुरुस्त होना चाहिए था.”

उन्होंने कहा कि इससे राज्य सरकार की नीयत और मंशा पर भी काफी कुछ सवाल उठता है.

हरियाणा सरकार की नीयत पर उठाया सवाल

उन्होंने आरोप लगाया कि नूंह में दंगा और इससे आगे भड़कने वाली हिंसा को लेकर राज्य सरकार की नीयत का पूरी तरह से अभाव है. ये और चिंता जनक है.

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में मणिपुर जैसे अन्य राज्यों में हुई कुछ दर्दनाक और शर्मनाक घटनाएं, दंगा और हिंसा आदि को राजनीतिक और संकीर्ण स्वार्थों की पूर्ति का साधन बनाने की अनुमति किसी भी राज्य सरकार को नहीं देनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि लोगों की जान माल और मजहब की सुरक्षा करना राज्य सरकार पहली संवैधानिक जिम्मेदारी बनती है जो कि स्थानीय पुलिस प्रशासन के निष्पक्ष और प्रभावी इस्तेमाल से ही संभव है.

उन्होंने कहा, “बीएसपी की मांग है कि हरियाणा की सरकार को सांप्रदायिक सद्भाव, भाईचारा और अमन बहाल करने के लिए निष्पक्ष, गंभीर और ईमानदार प्रयास शुरू कर देना चाहिए. साथ ही केंद्र सरकार को भी राज्य सरकार की मदद के लिए आगे आना चाहिए. क्योंकि हिंसा फैलने की आशंका से अन्य राज्यों में सुरक्षा का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. जो उचित कदम है.”

उन्होंने हरियाणा और इससे सटे अन्य राज्यों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की.