उत्तर प्रदेश राज्य

मऊ : बाइक टक्कर में विवाद के बाद शुरू हुआ खूनी संघर्ष, पथराव और चाकूबाज़ी, थाना प्रभारी और सीओ घायल : रिपोर्ट

मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र के मधुबन मोड़ पर शुक्रवार की देर शाम बाइक की टक्कर के बाद दो समुदायों के लोग आमने सामने आ गए। चाकू की छीनाझपटी में तीन लोग घायल हो गए। दो की हालत गंभीर होने पर घोसी सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, एक समुदाय के लोगों ने सीएचसी पर पथराव कर दिया, जिससे कुछ शीशे टूट गए। इसके बाद भीड़ ने दौड़ाकर पुलिस पर पथराव कर दिया, जिससे पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें पुलिस ने दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। घोसी सीओ दिनेश दत्त मिश्रा और कोतवाल राजकुमार सिंह को चोटें आईं।

एहतियातन जिले के सभी थानों की पुलिस फोर्स के साथ पीएसी को बुला लिया गया। घोसी नगर के इमामबाड़े से लेकर मधुबन मोड़ तक फोर्स को तैनात कर दिया गया। सभी थानों के एसओ के साथ एएसपी महेश सिंह अत्री घटनास्थल पर मौजूद हैं। घटनास्थल पर एसपी इलामारन जी भी मौके पर पहुंच गए। वहीं, पुलिस के वाहन को निशाना बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

जानकारी के अनुसार, घोसी कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव निवासी सुक्खू राजभर (22) पुत्र बालकरण अपने घर की किसी बच्ची को लेकर मधुबन मोड़ पर आया था। दूसरी तरफ से एक बाइक पर दानिश, शोएब, असलान निवासी बैसवाड़ा भी आ गए। दोनों की बाइक आपस में टकरा गईं। इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी होने के बाद मारपीट हो गई। दानिश ने सुक्खू राजभर पर चाकू से हमला कर दिया। मारपीट में दानिश के कंधे के नीचे चोट लग गई। मामला इस कदर बढ़ गया की चाकू लगने के बाद भी चारों आपस में भिड़ गए। चाकू से दानिश और शोएब को भी हल्की चोट लग गई।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया। यहां से सुक्खू और दानिश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी के बाद बड़ागांव के लोग सीएचसी पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने सीएचसी के अंदर पथराव शुरू कर दिया, जिससे खिड़कियों के शीशे टूट गए। इसी बीच पथराव करने वालों ने पुलिस के वाहन को भी निशाना बना लिया। सड़क पर पुलिस वाहन पर पत्थर फेंकते हुए दौड़ा लिया। इस पथराव में पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। एएसपी महेश सिंह अत्री ने बताया कि सीएचसी घोसी पर इलाज के दौरान एक पक्ष ने पथराव शुरू कर दिया। इसमें पुलिस ने दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। घोसी सीओ दिनेश दत्त मिश्रा और कोतवाल राजकुमार सिंह को चोटें आईं।

भारत समाचार | Bharat Samachar
@bstvlive
मऊ

➡️दो बाइकों की भिड़ंत के बाद हुई चाकू बाजी
➡️चाकूबाजी में 2 युवक गंभीर रूप से घायल
➡️उग्र लोगों ने घोसी CHC पर पथराव किया
➡️भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर तैनात
➡️पथराव में सीओ घोसी भी घायल हुए
➡️पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा
➡️मऊ के घोसी थाना क्षेत्र का मामला.

भारत समाचार | Bharat Samachar
@bstvlive

मऊ से बड़ी खबर- विवाद के बाद दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष

पथराव में CO घोसी और थाना प्रभारी घायल,बाइक टक्कर को लेकर हुआ था विवाद
दो पक्षों में पथराव और चाकूबाजी,घोसी पीएचसी में भी तोड़फोड़, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात।

Ranvijay Singh
@ranvijaylive
यूपी के मऊ में बवाल हो गया.

बाइक लड़ी, फिर झगड़ा हुआ और चाकूबाजी होने लगी.

इसके बाद दोनों बाइक वाले अस्पताल में गए. एक पक्ष के लोग सड़क पर उतर आए. जमकर तोड़फोड़-पथराव हुआ.

वीडियो में पुलिस वाले भाग रहे हैं, उपद्रवी पुलिस वालों को दौड़ा रहे हैं, पत्थर चला रहे हैं.

India TV
@indiatvnews
#BreakingNews | यूपी के मऊ में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, दो वाहनों की टक्कर के बाद माहौल बिगड़ा, पुलिस की गाड़ियों पर पत्थरबाज़ी की गई

News18 Uttar Pradesh
@News18UP
मऊ : बाइक में टक्कर के बाद हुए विवाद में चाकू बाजी में दो लोग घायल, घटना के बाद दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ…पथराव में सीओ घोसी और थाना प्रभारी घायल

Sumit Kumar
@skphotography68
यूपी : मऊ जिले के घोसी क्षेत्र में बाइक टक्कर के मामूली विवाद ने शुक्रवार को बड़ा रूप ले लिया। दो पक्षों में विवाद बढ़कर पथराव और चाकूबाजी में बदल गया। इस दौरान स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भी हमला हुआ। CO घोसी और थाना प्रभारी घायल घटना के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें घोसी के सीओ और थाना प्रभारी घायल हो गए।

Brijendra Dubey
@Mirzapuriy
मऊ : बाइक टक्कर में विवाद के बाद शुरू हुआ खूनी संघर्ष,पथराव और चाकूबाजी में थाना प्रभारी और सीओ घायल.
दरअसल घोसी बाजार में शुक्रवार रात दो बाइकों की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद दोनों पक्षों में पहले नोंकझोंक हुई. फिर चाकूबाजी की नौबत आ गई. जिसमें दो लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंचे घायल पक्ष के लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. यह देख दूसरे पक्ष ने भी पत्थर चलाना शुरू कर दिया. जब पुलिस को बवाल को जानकारी हुई तो सीओ घोसी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान भीड़ ने उन पर पथराव कर दिया, जिसमें दोनों लोग घायल हो गए. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.