देश

बांसवाड़ा : मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया : धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

धर्मेन्द्र सोनी
===================
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी, कुशलगढ़,मामा बालेश्वर दयाल

*महाविद्यालय में 78वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया* राजस्थान के बांसवाड़ा संभाग के मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने महाविद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया । प्राचार्य ने कहा कि आजादी का यह राष्ट्रीय पर्व हमें गौरवान्वित करता है। हमें विकसित भारत की संकल्पना को साकार करते हुए प्रत्येक नागरिक को राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। सशक्त युवा सशक्त भारत का आधार स्तंभ है। इसलिए युवाशक्ति को स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उनके प्रदर्शित मार्ग का अनुसरण करते हुए अपने लक्ष्य को निःस्वार्थ भाव से प्राप्त करना चाहिए ।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रविन्द्र कुमार ने कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों को भी समझना होगा , व्यक्ति दैनिक क्रियाकलापों में अच्छी आदतों को विकसित कर जैसे कचरा न फैलाना, नशा न करना, बडों का सम्मान करना आदि कार्य राष्ट्रभक्ति का परिचायक है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने राष्ट्रभक्ति गीतों व सामूहिक नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से वातावरण राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत बना दिया। विद्यार्थियों ने भारत माता की जय , वन्देमातरम् व जय हिन्द के जयकारों से राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया।

कार्यक्रम में सहायक आचार्य डाॅ कमलेश कुमार मीना, डाॅ हिमांशु शाण्डिल्य, माखनसिंह मीना, डाॅ धर्मेन्द्र कुमार भाभोर, दिलीप वसुनिया, गिरिश कुमार, रामचन्द्र कटारा सहित राष्ट्रीय सेवा योजना व स्काउट के विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र कुमार मकवाना ने किया