विशेष

फ़ाइव आइज़ बंद? अमेरिका ने कनाडा को दुनिया के सबसे बड़े खुफ़िया नेटवर्क से बाहर करने का दिया अल्टीमेटम!

RT Hindi
@RT_hindi_
फाइव आइज बंद? अमेरिका ने कनाडा को दुनिया के सबसे बड़े खुफिया नेटवर्क से बाहर करने का दिया अल्टीमेटम

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो ने कनाडा को फाइव आइज खुफिया गठबंधन से हटाने का प्रस्ताव दिया है क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश पर दबाव बढ़ा दिया है, उन्होंने खुले तौर पर कनाडा को 51वां अमेरिकी राज्य बनाने पर चर्चा की है।

RT Hindi
@RT_hindi_
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप 4 मार्च को अस्थायी छूट समाप्त होने के बाद कनाडाई आयात पर 25% टैरिफ लगाने की तैयारी कर रहे हैं। 9 मार्च को पद छोड़ने के लिए तैयार पीएम ट्रूडो ने भी हाल ही में चेतावनी देते हुए विलय को लेकर कहा था कि ट्रंप की महत्वाकांक्षाएं एक “वास्तविक चीज” थीं।

नवारो ने तब से इन दावों का खंडन किया है, जबकि व्हाइट हाउस और ट्रूडो के कार्यालय ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।