दुनिया

फ़लस्तीन को फ़तेह मुबारक़ : हमास और इसराइल जंग बंदी पर हुए राज़ी : अमेरिका ने कहा-इसराइल हमास को जंग में नहीं हरा सकता : रिपोर्ट

पाकिस्तान द्वारा ईरान का आभार व्यक्त किये जाने से लेकर अमेरिकी विदेशमंत्री को हिंसा व हत्या का विदेशमंत्री का ख़िताब दिये जाने तक

हमास और इसराइल के बीच 7 अक्टूबर 2023 से जारी जंग में आज जंगबंदी के मसौदे को हमास और इसराइल ने मान लिया है और अब किसी बी वक़्त जंगबंदी का एलान हो जायेगा, ट्रम्प के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने से पहले ये खबर दुनियां के लिए एक अच्छी खबर है,

अमेरिकी विदेशमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इसराइल हमास को जंग में नहीं हरा सकता है इसके लिए और तरीके तलाश किये जाने चाहिए

पार्सटुडे- सीरिया में अलअकीदात नामक एक क़बीले के बुज़ुर्ग अब्दुर्रज़्ज़ाक़ अलअहमदी ने बल देकर कहा कि सत्ता के बटवारे को लेकर मतभेद के कारण अलजूलानी से संबंधित सशस्त्र तत्वों के मध्य झड़प आरंभ हो गयी है।

पाकिस्तान द्वारा ईरान की प्रशंसा, आतंकवाद समर्थक देशों की सूची से क्यूबा के नाम का हटाया जाना, वित्तीय भ्रष्टाचार का पर्दाफ़ाश हो जाने के बाद ब्रितानी मंत्रिमंडल से वरिष्ठ अधिकारी का त्यागपत्र, अमेरिका की ओर से ग्रीनलैंड में परमाणु हथियारों को तैनात किये जाने की संभावना, अमेरिका के विदेशमंत्री को “तुम हिंसामंत्री हो”के नाम से पुकारा जाना और ला᳴स एंजेलस में आग पर क़ाबू पाने के लिए अमेरिका के चयनित राष्ट्रपति का सुझाव कुछ ख़बरें हैं जिनका यहां हम उल्लेख कर रहे हैं।

आतंकवाद समर्थक देशों की सूची से क्यूबा का नाम हटा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की सरकार ने इस देश की कांग्रेस को सूचित किया है कि क्यूबा का नाम आतंकवाद समर्थक देशों की सूची से हटा लिया जायेगा। क्यूबा की सरकार के कथनानुसार इस समझौते के मुताबिक़ कुछ चरणों में 553 राजनीतिक बंदियों को भी छोड़ा जायेगा और यह चीज़ समझौते में शामिल है।

वित्तीय अपमान के बाद ब्रिटिश मंत्रिमंडल के वरिष्ठ अधिकारी ने त्यागपत्र दे दिया

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय अपमान के बाद ब्रिटेन के वित्तमंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया।

ब्रिटिश मंत्रिमंडल में तुलिप सिद्दीक़ नाम के अधिकारी ने संचार माध्यमों और राजनीतिक दबावों के चलते अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। उन्हें ब्रिटेन के वित्तमंत्रालय में वित्तीय सेवाओं के लिए और भ्रष्टाचार से मुक़ाबले की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी थी। उनके संबंध में हंगामा उस समय आरंभ हुआ जब यह स्पष्ट हो गया कि सिद्धीक़ का संबंध अपने पद से त्यागपत्र दे चुकी बांग्लादेश की भगोड़ी प्रधानमंत्री की संपत्ति से है।

रूसी विशेषज्ञ ने सूचना दीः अमेरिका की ओर से ग्रीनलैंड में परमाणु हथियार तैनात किये जाने की संभावना

रूस में लैटिन अमेरिकी मामलों के विशेषज्ञ व अध्ययनकर्ता इलेक्ज़ेंडर इस्तपानोफ़ ने चेतावनी दी है कि अमेरिका द्वारा ग्रीनलैंड का नियंत्रण हाथ में लेने की स्थिति में इस देश में अमेरिका की ओर से परमाणु हथियार तैनात करने की संभावना है।

ट्रंप ने कैलिफ़ोर्निया में जलस्रोतों को आज़ाद करने की मांग की

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैलिफ़ोर्निया के अधिकारियों का आह्वान किया है कि वे पानी को मुक्त कर दें। साथ ही उन्होंने एक बार फ़िर सिद्ध न हुए उस दावे को दोहराया है जिसमें कहा गया है कि ला᳴स एंजेलस में भीषण आग लगने के बाद कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर पर हमला हुआ है।

ज्ञात रहे कि गत मंगलवार से अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया के राज्य से महत्वपूर्ण नगर ला᳴स एंजेलस में भाग आग लगी हुई है जिसमें अब तक अरबों डा᳴लर का नुकसान हो चुका है और कम से कम 24 लोगों के मरने की पुष्टी हो चुकी है।

आपत्ति जताने वालों ने अमेरिकी विदेशमंत्री को संबोधित कियाः तुम्हारे हाथ ग़ाज़ा के बच्चों के ख़ून से रंगीन हैं।

आपत्ति जताने वालों ने अटलांटिक काउंसिल की बैठक में अमेरिकी विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन के भाषण को रोक दिया और उन्हें ख़ून बहाने वाले और नस्ली सफ़ाया करने वाले मंत्री का ख़िताब दिया। एंटनी ब्लिकंन के भाषण को तीन बार रोक दिया गया और हर बार एक महिला ने उनके भाषण पर आपत्ति जताई और कहा कि ब्लिंकन ग़ाज़ा के निर्दोष लोगों की हत्या का ज़िम्मेदार है। इस आपत्ति जताने वाली महिला ने ब्लिकंन को संबोधित करते हुए कहा कि तुम्हें सदैव ख़ून बहाने वाले ब्लिंकन के रूप में याद किया जायेगा।

इसी प्रकार ब्लिंकन जब पश्चिम एशिया के भविष्य के बारे में भाषण दे रहे थे तब आपत्ति जताने वाली महिला ने कहा कि तुम्हारी राजनीति मध्यपूर्व में हत्या करना है। इसी प्रकार एक अन्य महिला ने ब्लिकंन को संबोधित करते हुए कहा कि तुम्हारे हाथ बच्चों के ख़ून से सने हुए हैं, तुम नस्ली सफ़ाया करने वाले मंत्री हो।

पाकिस्तानः ईरान तुम्हारा आभारी हूं

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इस्लामी गणतंत्र ईरान की सीमा से लगने वाले नये मार्ग के खुल जाने की ओर संकेत किया और कहा कि यह परिवर्तन दोनों पड़ोसी देशों के मध्य क़ानूनी व्यापार में विस्तार का कारण बनेगा। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि हम अपने पड़ोसी भाई ईरान की सहकारिता व सहयोग के क़द्रदान और आभारी हैं। शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि दोनों देशों के मध्य आधिकारिक मार्गों में वृद्धि से दोनों देशों के व्यापार को विकसित व विस्तृत करने में बहुत अधिक मदद मिलेगी।

सीरिया में जूलानी के तत्वों के मध्य सत्ता के बटवारे को लेकर सशस्त्र झड़प

समाचार एजेन्सी मेहर ने लिखा है कि सीरिया में अलअकीदात नामक क़बीले के एक बुज़ुर्ग अब्दुर्रज़्ज़ाक़ अलअहमदी ने बल देकर कहा है कि सत्ता के बटवारे पर मतभेद के कारण जूलानी से संबंधित तत्वों के मध्य सशस्त्र झड़प आरंभ हो गयी है। उन्होंने कहा कि यह सशस्त्र झड़प सत्ता के बटवारे और सीरिया के उत्तर में स्थित नगरों के प्रबंधन को लेकर हुई है।

इसी प्रकार अलअहमदी ने कहा कि मतभेद अधिक हो जाने के कारण आतंकवादियों के कई सरगना जूलानी की आतंकवादी सरकार से अलग हो गये हैं। उन्होंने कहा कि इन परिवर्तनों के दृष्टिगत इस बात की आशंका अधिक हो गयी है कि जूलानी की आतंकवादी सरकार के ख़िलाफ़ नयी क्रांति आयेगी।

बर्लिन के फ़िल्मी फ़ेस्टीवल में ईरान की छोटी फ़िल्म

जर्मनी की राजधानी बर्लिन में आयोजित होने वाले 75वें अंतरराष्ट्रीय फ़िल्मी फ़ेस्टीवल ने अपनी छोटी फ़िल्मों की सूची की घोषणा की है और कहा है कि ईरान की एक छोटी डाक्यूमेन्ट्री फ़िल्म भी दिखाई जायेगी। इस फ़िल्म को हिसाम इस्लामी ने बनाया है और इसका नाम “दर बंद” है। बर्लिन का 75वां अंतरराष्ट्रीय फ़िल्मी फ़ेस्टीवल 13 फ़रवरी से 23 फ़रवरी 2025 को आयोजित होगा।