उत्तर प्रदेश राज्य

फंदे से झूल गई चंदा

गोरखपुर।गोरखपुर के बांसगांव से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। केरल में काम करने वाले पति से वीडियो कॉल पर बात करते हुए महिला चंदा पासवान (24) ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली। पति ने कॉल कर घरवालों को बताया, लेकिन जब तक वे पहुंचे, महिला फंदे से लटक चुकी थी।

आनन-फानन ससुराल वाले उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे महिला के पिता ने दामाद के खिलाफ बांसगांव थाने में खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है।

जानकारी के मुताबिक, बांसगांव इलाके के जुमौली खुर्द गांव निवासी संदीप सिंह केरल में काम करता है। घर पर पत्नी चंदा दो वर्ष की बेटी के साथ रहती थी। काफी दिनों से चंदा पति को घर बुला रही थी।

बृहस्पतिवार रात 12 बजे चंदा ने संदीप के पास वीडियो कॉल किया। इस दौरान घर वापस आने की बात को लेकर बहस होने लगी। तभी पति के सामने ही वह फंदा लगाकर झूल गई। हालांकि, फंदे पर लटकने से पहले ही पति ने फोन कर घरवालों बताया।

वे तत्काल उसके कमरे पर पहुंचे, लेकिन उसकी जान नहीं बचा सके। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। इधर, बेटी के मौत की सूचना मिलते ही बेलीपार थाना क्षेत्र के ग्राम कसिहार निवासी पिता देवेंद्र पासवान पहुंचे। उन्होंने दामाद को मौत का जिम्मेदार बताते हुए तहरीर देकर केस दर्ज कराया।

लंबे समय से गांव नहीं लौटा था संदीप
चंदा पासवान (24) पहले आर्केस्ट्रा में डांसर का काम करती थी। इस दौरान ही उसकी मुलाकात बांसगांव के संदीप सिंह से हो गई थी। करीब चार वर्ष पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था। दोनों की दो वर्ष की एक छोटी सी बच्ची भी है। इसी बीच संदीप रोजगार के सिलसिले में केरल चला गया। वहां वह काम करने लगा। लंबे समय से गांव नहीं लौटा था।

वर्जनशव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मायके पक्ष की तरफ से तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके जांच की जा रही है।- जितेंद्र कुमार, एसपी साउथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *