दुनिया

प्रधानमंत्री हो या राष्ट्रपति, जनता के पैसे से कोई नहीं भरेगा बिजनेस क्लास में उड़ानः इमरान खान सरकार

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में इमरान खान के नेतृत्व में बनी नई सरकार ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत अधिकारियों और नेताओं के सरकारी पैसे को अपने मन से खर्च करने और फर्स्ट क्लाल से हवाई सफर करने पर बैन लगा दिया है. यह उसके अपने खर्चों पर लगाम लगाने के अभियान का हिस्सा है. सूचना मंत्री फवाद चौधरी के अनुसार, प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया।

उन्होंने मीडिया से कहा, ‘‘यह निर्णय किया गया है कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, चीफ जस्टिस, सीनेट चेयरमैन, नेशनल असेंबली के स्पीकर और मुख्यमंत्री क्लब/बिजनेस क्लास में सफर नहीं करेंगे.’’

एक सवाल पर चौधरी ने कहा कि सेना प्रमुख को प्रथम श्रेणी से यात्रा करने की अनुमति नहीं है और वह हमेशा बिजनेस श्रेणी में यात्रा करते हैं. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और बाकी के अधिकारियों ने फंड के आवंटन पर भी रोक लगा दी है।

चौधरी ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एक साल में 51 अरब रुपये की रकम का इस्तेमाल करते थे. प्रधानमंत्री ने विदेशी या घरेलू यात्रा के लिए विशेष विमानों और बिजनेस क्लास में यात्रा करने पर भी रोक लगाने का फैसला किया है।

आम चुनावों में जीत के बाद खान ने आलीशान प्रधानमंत्री आवास का इस्तेमाल न करने और इसकी बजाय आवास के एक छोटे से हिस्से का इस्तेमाल करने का फैसला किया है. खान ने केवल दो गाड़ियों और दो सेवकों की सेवाएं लेने का भी फैसला किया।