प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को रूस के कजान पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर उनके जबरदस्त स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट गए। पीएम मोदी यहां ब्रिक्स देश के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इसके अलावा वे कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के कज़ान में होटल कॉर्स्टन पहुंचने पर भारतीय प्रवासी समुदाय द्वारा उनका स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री ने अभिवादन स्वीकार करते हुए उनसे बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी रूस की अध्यक्षता में आयोजित 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां आए हैं। प्रधानमंत्री के ब्रिक्स सदस्य देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद है।
Prime Minister Narendra Modi interacts with the members of the Indian diaspora at Hotel Korston in Kazan.
PM Modi is on a 2-day visit to Russia to attend the 16th BRICS Summit, being held under the Chairmanship of Russia. The Prime Minister is also expected to hold…
— ANI (@ANI) October 22, 2024
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के हेरिटेज शहर कज़ान पहुंचे। उनके आगमन पर प्रधानमंत्री मोदी का तातारस्तान गणराज्य के प्रमुख रुस्तम मिन्निखानोव ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
“PM Narendra Modi lands in the heritage city of Kazan, Russia. On arrival, the PM was warmly received by the Head of the Republic of Tatarstan Rustam Minnikhanov,” tweets MEA spokesperson Randhir Jaiswal