प्रतापगढ़।सदर विधानसभा क्षेत्र के बेनीपुर में निर्माणाधीन सड़क के बदले गुंडा टैक्स की मांग पूरी न हाेने पर सदर विधायक के प्रतिनिधि समेत करीबियों ने लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता को दौड़ाकर पीटा। घटना से आक्रोशित कर्मचारियों ने कोतवाली में तहरीर दी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक से मिलकर घटना की जानकारी दी। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को बाध्य होंगे।
लोक निर्माण विभाग में तैनात अवर अभियंता छविराज यादव की देखरेख में बेनीपुर में सड़क का निर्माण चल रहा है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में अवर अभियंता ने आरोप लगाया है कि बुधवार शाम को वह सड़क निर्माण की प्रगति देखने गए थे। निरीक्षण के दौरान सदर विधायक के प्रतिनिधि अरुण मौर्य, करीबी शक्ति सिंह समेत करीब 10 लोग पहुंचे।
आरोप है कि प्रतिनिधि के इशारे उनके करीबियों ने सरकारी काम बंद कराते हुए जेई को दौड़ाकर पीटा। आरोप है कि विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि सदर विधानसभा में जहां भी काम होगा, उसके बदले गुंडा टैक्स चाहिए। गांव के लोगों के बीचबचाव पर उनकी जान बची।
बृहस्पतिवार को जेई छविराज ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए अपने सहकर्मियों के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलकर घटना की जानकारी दी। जेई संघ ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो वे लोग आंदोलन को बाध्य होंगे।