दुनिया

पश्चिमी सभ्यता का क्रूर चेहरा : कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के एक और बोर्डिंग स्कूल से 40 सामूहिक क़ब्रेें मिलीं!

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के एक और बोर्डिंग स्कूल से अन्य 40 बेनाम क़ब्रों का पता चला है।

बेनाम और सामूहिक क़ब्रों का पता लगाने के लिए जांच एक साल पहले परिजनों की अपील पर शुरु की गयी थी। जांच टीम के अनुसार यह बेनाम क़ब्रें सेन्ट आगस्टीन स्कूल और उसके आसपास के क्षेत्र में स्थित हैं।

सेन्ट आगस्टीन बोर्डिंग स्कूल 1904 से 1975 तक काम कर रहा था और उसमें 50 विभिन्न स्थानीय क़बीलों और जाति के बच्चे पढ़ते थे और बाद में कहा गया कि बहुत से बच्चे लापता हो गये हैं।

सामूहिक क़ब्रों की खोज को कनाडा में स्वदेशी जनजातियों के ब्रिटिश साम्राज्यवाद के अमानवीय व्यवहार का एक स्पष्ट उदाहरण बताया जा रहा है।

वर्ष 2011 में कनाडा के विभिन्न भागों में स्थित बोर्डिंग स्कूलों में सैकड़ों छोटे बच्चों की सामूहिक कब्रों का पता लगा था।

सरकार की नीति के तहत आदिवासी पहचान और सभ्यता को मिटाने के उद्देश्य से चर्च द्वारा संचालित बोर्डिंग स्कूलों में आदिवासी बच्चों को उनके माता-पिता से जबरन अलग कर दिया गया था।

एक अनुमान के मुताबिक करीब डेढ़ लाख बच्चों को उनके घरों से उठाकर बोर्डिंग स्कूलों में लाया गया जहां उन्हें अत्यधिक दुर्व्यवहार, कुपोषण, शारीरिक हिंसा और यहां तक ​​कि यौन शोषण का भी सामना करना पड़ता था।