देश

ट्विटर ने भारत में पाकिस्तान के 4 दूतावासों के अकाउंट बंद कर दिए, इन पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल से झूठी खबरें प्रसारित की जा रही थीं

ट्विटर ने भारत में पाकिस्तान के 4 दूतावासों के अकाउंट बंद कर दिए हैं।

ट्वीटर का आरोप है कि इन पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल से झूठी खबरें प्रसारित की जा रही थीं और दुष्प्रचार किया जा रहा था। ट्विटर ने पाकिस्तान के तुर्की, संयुक्त राष्ट्र संघ, ईरान और मिस्र के दूतावासों के अकाउंट के ख़िलाफ भारत में यह कार्रवाई की गयी है।

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की ओर से 2 ट्वीट किए गए हैं जिनमें ट्विटर द्वारा उसके ईरान, तुर्की, मिस्र और संयुक्त राष्ट्र दूतावासों के अकाउंट को भारत में बंद करने पर आपत्ति जताई गई है और ट्विटर से इन हैंडल्स को तत्काल बहाल करने का आग्रह किया गया है।

यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान के किसी आधिकारिक ट्विटर हैंडल के खिलाफ कार्रवाई हुई हो। इससे पहले भी ट्विटर ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारक रेडियो पाकिस्तान के आधिकारिक हैंडल को भारत में बंद कर दिया था।

भारत सरकार का आरोप है कि पाकिस्‍तानी दूतावासों के ट्विटर अकाउंट नूपुर शर्मा व‍िवाद सहित अनेक मामलों में इन हैंडल्स से भारत के खिलाफ झूठे और प्रोपेगेंडा ट्वीट किए जा रहे हैं। भारत ने अपने खिलाफ नफरत फैलाने वाले कई अन्‍य ट्विटर अकाउंट्स के खिलाफ भी ट्विटर से कार्रवाई का अनुरोध किया है, कई अकाउंट्स को ट्विटर ने भारत में प्रतिबंधित भी किया है।