विशेष

जो BJP के साथ नहीं गया, वो जेल जाएगा….

Kranti Kumar
@KraantiKumar
जो BJP के साथ नहीं गया, वो जेल जाएगा.

झारखंड के मुख्यमंत्री, श्री हेमंत सोरेन पर ED लगाकर उनका त्यागपत्र देने को मजबूर करना Federalism की धज्जियाँ उड़ाना है.

PMLA के प्रावधानों को draconian बनाकर विपक्ष के नेताओं को डराना-धमकाना, BJP की Tool Kit का हिस्सा है.

षड्यंत्र के तहत एक-एक करके विपक्ष की सरकारों को अस्थिर करने का BJP का काम जारी है.

BJP की Washing Machine में जो चला गया वो सफ़ेदी की चमक से साफ़ हो जाता है, जो नहीं गया वो दाग़दार है ?

तानाशाही से लोकतंत्र को अगर बचाना है तो BJP को हराना होगा.

हम डरेंगे नहीं,
संसद से सड़क तक लड़ते रहेंगे.

✍🏽 Mallikarjun
@kharge

(INC – President)

Photo : Young Mallikarjun Kharge in Suit Boot.

Kranti Kumar
@KraantiKumar
साल 2000 में BJP ने गाजे बाजे के साथ पहली बार एक दलित नेता बंगारू लक्ष्मण को पार्टी का अध्यक्ष बनाया.

2001 में तहलका मैगज़ीन ने स्टिंग ऑपरेशन के जरिए बंगारू लक्ष्मण का चरित्र हनन किया गया.

फर्जी स्टिंग ऑपरेशन के द्वारा बंगारू लक्ष्मण का राजनीतिक कैरियर खत्म कर दिया गया.

OBC SC ST नेताओं का चरित्र हनन केवल कांग्रेस और बीजेपी जैसे राजनीतिक दल नही करते.

सवर्ण पत्रकार और लेखक भी करते हैं.

REPUBLIC NEWS CHANNEL ने अपने लॉन्चिंग के समय लालू प्रसाद यादव की कॉल रेकॉर्डिंग चलाकर चरित्र हनन किया था.

अरुण शौरी ने किताब लिखकर डॉ बाबा साहेब अंबेडकर का चरित्र हनन किया.

विभिन्न दलों के OBC SC ST नेताओं को मिलकर इस विषय में गहन चिंतन करना चाहिए.

Kranti Kumar
@KraantiKumar
शिबू सोरेन आदिवासी वर्ग से सबसे बड़े नेता हैं, झारखंड में उनसे बड़ा नेता कोई नही है.

2004 में शिबू सोरेन UPA-1 में कोयला मंत्री थे.

कांग्रेस के शासनकाल उनपर हत्या का झूठा मुकदमा दायर कर उनका चरित्र हनन किया गया.

कोयला मंत्रालय उन्हें छोड़ना पड़ा. 2006 में अदालत ने उन्हें उम्र कैद की सज़ा सुनाई.

बाद में दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया.

पुलिस, CBI, ED, IT, कानून, न्यायपालिका के द्वारा केंद्र की सरकारों ने हमेशा OBC SC ST नेताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज कर चरित्र हनन करने की कोशिश की है.

सवर्ण पत्रकार भी इस काम में पीछे नही हैं. आरोप लगते ही सवर्ण पत्रकार और मीडिया OBC SC ST नेताओं को बदनाम करने लगते हैं.