दुनिया

जो भी अवैध ज़ायोनी शासन का समर्थन करता है उसको प्रहार सहन करने के लिए तैयार रहना चाहिए : अंसारुल्ला

अंसारुल्ला ने कहा है कि जो भी अवैध ज़ायोनी शासन का समर्थन करता है उसको प्रहार सहन करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

यमन के अंसारुल्ला आन्दोलन की ओर से एलान किया गया है कि अवैध ज़ायोनी शासन को क्षति पहुंचाने के लिए यमन की सशस्त्र सेना द्वारा महाअभियान जारी रहेगा।

अंसारुल्ला की राजनीतिक शाखा के एक सदस्य अली अलक़हूम ने कहा है कि फ़िलिस्तीनियों का समर्थन करते हुए अवैध ज़ायोनी शासन को चोट पहुंचाने के उद्देश्य से उसक विरुद्ध बड़ा, प्रभावी एवं रणनीतिक महाअभियान जारी रहेगा। उनका कहना था कि जो भी अवैध ज़ायोनी शासन का समर्थन करता है उसको प्रहार सहन करना पड़ेगा।

अलक़हूम ने कहा कि हम फ़िलिस्तीनियों विशेषकर ग़ज़्ज़ा के लोगों के समर्थन में बिल्कुल भी संकोच से काम नहीं लेंगे। अंसारुल्ला का कहना है कि यमन के पास शक्ति एवं प्रतिरोध के सारे ही कारक मौजूद हैं और अन्तर्राष्ट्रीय समीकरणों में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका है।

यमन की सेना ने लाल सागर के भीतर पिछले कुछ दिनों के दौरान कुछ ज़ायोनी जहाज़ों और एक अमरीका के युद्धपोत पर हमले करके इस जलमार्ग को अवैध ज़ायोनी शासन के लिए इतना असुरक्षित बना दिया है कि अब तेलअवीव ने अमरीका, जर्मनी और फ्रांस से आधिकारिक रूप में अपने जहाज़ों को सुरक्षित रखने की गुहार लगाई है।