देश

जुनैद और नासिर के परिवारों से मिलने के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- राजस्थान और हरियाणा की पुलिस ने गुंडो को खुली छुट दी है!

ANI_HindiNews
@AHindinews
ये घटना अत्यंत निंदनीय है। अफसोस की बात है कि राजस्थान और हरियाणा की पुलिस ने गुंडो को खुली छुट दी है। जुनैद और नासिर की अपहरण की सूचना गोपालगंज पुलिस थाने में दी गई थी अगर वो तुरंत कार्रवाई करते तो शायद वो जिंदा होते: असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM,भरतपुर, राजस्थान #BhiwaniIncident

ANI_HindiNews
@AHindinews
जिस गैंग ने जुनैद और नासिर को मारा था उसे इन लोगों ने पुलिस के हावले किया तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने से मना कर दिया। आखिर कब तक बीजेपी ऐसे लोगों को बचाएगी: जुनैद और नासिर के परिवारों से मिलने के बाद असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM,भरतपुर, राजस्थान