सहारनपुर: सहारनपुर (saharanpur news) स्थित विश्व प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद (darul uloom deoband) में आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जश्न ए आजादी कार्यक्रम में जमीयत अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा जिन लोगों ने देश की आजादी में रत्ती भर योगदान नहीं दिया, वही आज देश के लिए जान देने वाले मुसलमानों को देशद्रोही बता रहे हैं। मौलाना अरदश मदनी ने देश की जंग ए आजादी में दिए गए उलमा और मुसलमानों के योगदान पर रोशनी भी डाली।
देश को आजाद कराने के लिए ही हमारे बुजुर्गों ने क़ायम किया था दारुल उलूम देवबंद को। वह इतिहास नहीं जानते जो उल्टी-सीधी बकवास करते हैं। मौलाना अरशद मदनी#IndependenceDay #IndiaAt75 pic.twitter.com/uNaGhqQu2n
— Millat Times (@Millat_Times) August 15, 2022
मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि असल में देशद्रोही वे हैं जो देश में नफरत का माहौल पैदा करके दिलों को बांटने का काम कर रहे हैं। बिना किसी का नाम लिए मौलाना मदनी ने कहा, ‘हमने हमेशा इस देश के प्यार मोहब्बत भाईचारे और एकता अखंडता को हमेशा मजबूत करने का काम किया है, लेकिन आपने कुछ साल में ही देश को नफरत की आग में झोंक दिया है। नफरत की राजनीति छोड़कर देश के विकास की सियासत की जानी चाहिए।’
#दारुल_उलूम_देवबंद के गेट पर आज शान से तिरंगा लहरा रहा है,जो मुल्क से हमारे प्यार की तस्दीक़ करता हैं।और ये तिरंगा इस बात की भी गवाही देता है कि हज़ारों उलेमाओं ने आज़ादी को हासिल करने के लिए अपनी शहादत के नज़राने पेश किए,फिर जाकर हमें यह आज़ादी हासिल हुई।#AzadiKaAmritMahotsav pic.twitter.com/kaq3tXWREb
— Dr.Meraj Hussain (@drmerajhusain) August 13, 2022