दुनिया

ज़ायोनी सैनिकों के साथ झड़प में 39 फ़िलिस्तीनी घायल, फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं के हमले तेज़ : रिपोर्ट

फ़िलिस्तीन के रामल्ला शहर के क़रीब एक चेकपोस्ट से ट्रक टकरा दिया गया जिसमें एक इस्राईली सैनिक मारा गया और पांच घायल हो गए। यह हमला सुबह के समय हुआ।

इस्राईल के चैनल 13 ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि रामल्ला के पश्चिम में मकाबीम चेकपोस्ट के क़रीब इस्राईली सैनकों पर फ़िलिस्तीनी ड्राइवर ने ट्रक चढ़ा दिया। ट्रक चढ़ा देने वाले फ़िलिस्तीनी के बारे में अलग अलग ख़बरें हैं। जहां कुछ सूत्रों ने कहा कि उसे ज़ायोनियों के क़त्ल कर दिया वहीं कुछ सूत्रों ने कहा कि हमलावर घायल अवस्था में भाग गया।

वेस्ट बैंक के इलाक़े में हालिया कई महीनों से फ़िलिस्तीनियों के हमले तेज़ हुए हैं जबकि इन इलाक़ों पर इस्राईली सेना के हमले लगातार जारी हैं। इस्राईल चाहता है कि इन इलाक़ों में फ़िलिस्तीनियों के प्रतिरोध को कुचल दे या कूटनैतिक प्रयासों से प्रतिरोध को शांत कर दिए जाए लेकिन उस कामयाबी नहीं मिली है।

बुधवार की शाम भी पूर्वी बैतुल मुक़द्दस में एक फ़िलिस्तीनी ने चाक़ू से हमला करके एक इस्राईली को घायल कर दिया। इस्राईली पुलिस ने हमलावर फ़िलिस्तीनी की हत्या कर दी।

दूसरी तरफ़ बुधवार की रात में वेस्ट बैंक के इलाक़े में सड़क के किनारे लगाए गए बम का धमाका होने से तीन इस्राईली सैनिक घायल हो गए। यह घटना नाबलुस शहर के क़रीब हुई।


ज़ायोनी सैनिकों के साथ झड़प में 39 फ़िलिस्तीनी घायल

फ़िलिस्तीनी रेड क्रिसेंट ने घोषणा की है कि नाब्लुस में ज़ायोनी सैनिकों के साथ झड़प में कम से कम 39 फ़िलिस्तीनी घायल हो गए हैं।

फ़िलिस्तीन की समा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, नाब्लुस में ईश्वरीय दूत हज़रत यूसुफ़ (अ) के मज़ार के पास, फ़िलिस्तीनियों और ज़ायोनी सैनिकों के बीच झड़प हो गई। हज़रत यूसुफ़ के मज़ार पर कट्टर दक्षिणपंथी ज़ायोनियों ने धावा बोल दिया था, जिसके मुक़ाबला करने के लिए स्थानीय फ़िलिस्तीनियों ने संघर्ष किया।

इस्राईल के टीवी चैनल-14 की रिपोर्ट के अनुसार, हज़रत यूसुफ़ के मज़ार पर ज़ायोनियों की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

सूत्रों का कहना है कि अवैध ज़ायोनी बस्तियों में रहने वाले ज़ायोनी 30 बसों में भरकर हज़रत यूसुफ़ के मज़ार पर पहुंचे थे, जिन्हें इस्राईली सेना का समर्थन हासिल था।

इस बीच, नाब्लुस में ही फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधी आंदोलन जिहादे इस्लामी ने इस्राईली सैनिकों के हाथों एक फ़िलिस्तीनी युवक की शहादत के बाद, इस्राईली सैनिकों के मार्ग में एक दस्ती बम धमाका किया है, जिसमें 4 ज़ायोनी सैनिकों के घायल होने के समाचार हैं।