देश

जननायक राहुल गांधी ने कहा-तेलंगाना में BJP का अस्तित्व नहीं, BRS ‘भाजपा की बी-टीम’ रही है, कर्नाटक में जो हुआ है वह तेलंगाना में दोहराया जाएगा!

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तेलंगाना के खम्मम में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा और बीआरएस पर जमकर हमले किए। गांधी ने कहा, हमने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देश को एकजुट करने की बात कही थी। पूरे देश ने यह दिखाते हुए यात्रा का समर्थन किया कि वे नफरत और हिंसा के प्रसार का समर्थन नहीं करते।

‘नौ वर्षों में गरीबों-मजदूरों और किसानों के सपनों को कुचला’
उन्होंने आगे कहा, खम्मम कांग्रेस का गढ़ है और लोगों ने हमेशा अपना समर्थन दिखाया है। यहां के लोग हमारी विचारधारा को समझते हैं… तेलंगाना एक सपना था, गरीबों, किसानों और मजदूरों का सपना था। नौ साल तक टीआरएस ने इस सपने को कुचलने की कोशिश की। अब टीआरएस ने अपना नाम बदलकर बीआरएस-भाजपा रिश्तेदार समिति कर लिया है।

‘पुलिस और बीआरएस नेताओं पर लगाया बाधा डालने का आरोप’
राहुल के दौरे से पहले तेलंगाना कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि पुलिस और सरकारी तंत्र सत्तारूढ़ बीआरएस नेताओं के इशारे पर पार्टी के शीर्ष नेता राहुल की जनसभा में भाग लेने वाले लोगों के लिए बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। पार्टी सूत्रों ने यहां बताया कि तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति (टीपीसीसी) के अध्यक्ष और सांसद ए रेवंत रेड्डी ने इस मुद्दे पर राज्य के डीजीपी अंजनी कुमार से बात की। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी ने पुलिस की आलोचना की और दावा किया कि सत्तारूढ़ बीआरएस जनसभा को लेकर घबराई हुई है।

अलोकतांत्रिक तरीके से काम कर रहा बीआरएस नेतृत्व: डी श्रीधर बाबू
कांग्रेस विधायक डी श्रीधर बाबू ने आरोप लगाया था कि स्थानीय बीआरएस नेतृत्व रैली को असफल बनाने के प्रयास में अलोकतांत्रिक तरीके से काम कर रहा है, जबकि सीताक्का के नाम से लोकप्रिय एक अन्य कांग्रेस विधायक डी अनसूया ने बीआरएस सरकार पर लोगों को कार्यक्रम में ले जाने के लिए राज्य द्वारा संचालित सड़क परिवहन निगम (आरटीसी) की बसों को किराए पर लेने की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘यह निंदनीय है कि सरकारी तंत्र ने जांच चौकियां स्थापित कीं और निजी वाहनों को रोका जिनमें लोग बैठक में आ रहे थे।’

साल के अंत में विधानसभा चुनाव
राहुल गांधी की जनसभा हैदराबाद से दो सौ किलोमीटर खम्मम में हो रही है। इस साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले चुनावी बिगुल फूंकने के लिए कांग्रेस विधायक दल के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क की पदयात्रा के समापन के रूप में यह जनसभा की जा रही है।

केसीआर और बीआरएस पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों ने उन्हें भाजपा के अधीन कर दिया है। उन्होंने जोर अन्य विपक्षी नेताओं से कहा कि कांग्रेस ऐसे किसी भी गुट में शामिल नहीं होगी जहां बीआरएस शामिल है। उन्होंने आगे कहा, बीआरएस भाजपा के रिश्ते की समिति की तरह है। केसीआर सोचते हैं कि वह एक राजा हैं और तेलंगाना उनका राज्य है।

‘पीएम मोदी के पास केसीआर का रिमोट कंट्रोल’
राहुल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा संसद में भाजपा के खिलाफ खड़ी रही है, लेकिन राव की पार्टी ‘भाजपा की बी-टीम’ रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का रिमोट कंट्रोल है।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हाल ही में कर्नाटक में एक भ्रष्ट और गरीब विरोधी सरकार के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा और राज्य में गरीबों, ओबीसी, अल्पसंख्यकों और शोषितों के समर्थन से उन्हें हराया।

तेलंगाना में भाजपा का अस्तित्व नहीं, चारों टायर पंक्चर हो गए..
उन्होंने कहा, ‘तेलंगाना में भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है। एक तरफ राज्य के अमीर और ताकतवर होंगे तो दूसरी तरफ हमारे साथ गरीब, आदिवासी, अल्पसंख्यक, किसान और छोटे दुकानदार होंगे। कर्नाटक में जो हुआ है, वह तेलंगाना में दोहराया जाएगा।’ कांग्रेस नेता ने कहा कि पहले कहा जाता था कि तेलंगाना में टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति जो अब बीआरएस है), कांग्रेस और भाजपा के बीच तीन तरफा मुकाबला है। लेकिन तेलंगाना में भाजपा का कोई अस्तित्व नहीं है। उनके चारों टायर पंक्चर हो गए हैं। अब मुकाबला कांग्रेस और भाजपा की बी-टीम के बीच है।

बीआरएस के साथ मंच साझा नहीं कर सकती कांग्रेस
2024 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के हालिया प्रयासों का जिक्र करते हुए गांधी ने कहा, ‘हमने अन्य विपक्षी नेताओं से कहा कि अगर टीआरएस बैठक में भाग लेती है, तो कांग्रेस इसमें भाग नहीं लेगी, कांग्रेस बीआरएस के साथ मंच साझा नहीं कर सकती है।’ एक दर्जन से अधिक विपक्षी दलों ने हाल ही में बिहार के पटना में भाजपा के खिलाफ एक संयुक्त मोर्चा बनाने के लिए मुलाकात की और जल्द ही बेंगलुरु में फिर से बैठक करेंगे। बीआरएस और कुछ अन्य गैर-भाजपा दल इस समूह का हिस्सा नहीं हैं।

पार्टी कार्यकर्ताओं को बताया ‘बब्बर शेर’
राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ‘बब्बर शेर’ और पार्टी की ‘रीढ़’ करार दिया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘आपके समर्थन से हम बीआरएस को हरा सकते हैं जैसा कि हमने कर्नाटक में किया।’ उन्होंने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हमें यहां (तेलंगाना) से भारी समर्थन मिला और मैं इसके लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘यात्रा के दौरान हमने देश को एकजुट करने की बात की। एक तरफ हम देश को एकजुट करने की विचारधारा का पालन करते हैं और दूसरी तरफ दूसरा पक्ष है जो देश को तोड़ने की कोशिश कर रहा है।’ कांग्रेस नेता ने इसके अलावा प्रत्येक बुजुर्ग व्यक्ति और विधवा को चार हजार रुपये की प्रतिमाह पेंशन देने का वादा किया।