देश

गुजरात प्रदेश में कांग्रेस अगली सरकार का गठन करने जा रही है : राहुल गांधी

रंगारेड्डी (तेलंगाना), 31 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से जुड़ी चर्चा को सोमवार को हौव्वा करार दिया और कहा कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी जमीन पर नहीं, सिर्फ हवा में है तथा प्रदेश में कांग्रेस अगली सरकार का गठन करने जा रही है।.

उन्होंने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के ‘भारत राष्ट्र समिति’ (बीआरएसएस) बनाने की पहल को लेकर मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें (राव) पूरा अधिकार है कि अपने दल को ‘अंतरराष्ट्रीय पार्टी’ बनाकर अमेरिका एवं चीन में भी चुनाव लड़ें।.

 

Rahul Gandhi
@RahulGandhi

गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे की खबर बेहद दुःखद है। ऐसे मुश्किल समय में मैं सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।

सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की हर संभव सहायता करें और लापता लोगों की तलाश में मदद करें।