उत्तर प्रदेश राज्य

गाज़ीपुर : सर्पदंश से दादी-पोते सहित तीन की मौत!

संवाद न्यूज एजेंसी, गाजीपुर।गाजीपुर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार की रात सर्पदंश से दादी-पोते सहित तीन की मौत हो गई। अनौनी गांव में हुई घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को नहीं दी। वहीं जफरपुर गांव में सर्पदंश से बालिका की मौत हो गई थी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खानपुर अनौनी गांव निवासी दादी कलावती बासफोर (58) पोते चंदन बासफोर (7) के साथ घर में सोई थी। रात में सर्प ने दोनों डंस लिया, लेकिन उन्हें जानकारी नहीं हुई। सुबह जब दोनों की तबीयत बिगड़ी और घर में सांप दिखाई दिया, तब परिजन उपचार कराने के बजाए दोनों को झाड़-फूंक के लिए अमवा की सत्ती धाम लेकर जाने लगे। रास्ते में दादी और पोते की मौत हो गई। पुलिस को सूचना दिए बिना ही परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया।

उधर, दुल्लहपुर के जफरपुर गांव निवासी खुशबू (11) झोपड़ी में सो रही थी। बुधवार की रात करीब एक बजे सर्प ने खुशबू को डंस लिया। बालिका ने घटना की जानकारी पिता को दी। इधर परिजन चिकित्सक के पास ले जाने के बजाए उसे नीम का पत्ता खिलाएं तो बालिका को तीखा लगा। इसके बाद उन्होंने सोचा कि सर्प नहीं डंसा है। करीब दो घंटे बाद बालिका की स्थिति बिगड़ जाने पर उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।