विशेष

इन्हीं पदों पर कितने मुसलमान तैनात हैं ???

Parvez Ahmad
@parvezahmadj
न खाऊंगा,न खाने दूंगा: नरेंद्र मोदी
***यूपी में सरकारी चीनी मिलो की बिक्री की लोकायुक्त जांच में ढेरो आईएएस, 17 सब रजिस्ट्रार की भूमिका सही नहीं मिली थी. आरोप था कि सरकार को 100 करोड़ के स्टाम्प शुल्क घटाए थे. मौजूदा समय में ये कहाँ तैनात हैं ?
मन किया पूछा जाए !!

1-गौरव दयाल
2-विकास कोठवाल (इस्तीफा दिया)
3-जुहेर बिन सगीर
4-अनिल तिवारी-3
5-भुवनेश कुमार
6-रिग्जियान सैम्फिल (इस्तीफा )
7-विनय श्रीवास्तव
8-शशि भूषण सुशील
9-एसबीएस रंगाराव
10-अनिल गर्ग
11-संतोष यादव
12-अवधेश राठौर
13-आलोक कुमार-3
सब रजिस्ट्रार
1-श्री कृष्ण यादव
2-हरवीर सिंह
3-विजय प्रकाश शर्मा
4-श्रीमती संगीता
5-प्रेम दत्त मिश्रा
6-फूल चंद्र यादव
7-अरुण श्रीवास्तव
8-वेद प्रकाश सिंह
9-अशोक गुप्ता
10-राजेश शर्मा
11-सुप्रशान्त दुबे
चीनी मिल सस्ते दरों में बेचने के लिए इन्हीं अधिकारियों के नेतृत्व वाली कमेटियों ने 100 करोड़ रूपये का स्टाम्प शुल्क घटाया था…बाद में ये जांच कहाँ गई , पता नहीं चला.कोई खोज भी नहीं पा रहा है !!

Parvez Ahmad
@parvezahmadj
नगीना से निर्दल सांसद चंद्रशेखर ने यूपी के मुख्य सचिव मनोज सिंह को पत्र लिखकर पूछा-SC/ST समाज के ACS, कमिश्नर, DM, एसपी, DIG, IG, ADG और कोतवाल फील्ड में तैनात हैं ??
-ये डेटा 15 मिनट में जुटाया जा सकता है सिर्फ 15 मिनट ? लेकिन सांसद ने यह पूछकर SC समाज को अधिकारों के प्रति न सिर्फ जागरूक किया बल्कि सियासी गोलबंदी का संकेत भी किया…!
** इससे पहले यादव समाज का जब भी मुद्दा उठा सपा मुखिया अखिलेश यादव जी ने उसका नेतृत्व संभाला…!
# अब सवाल 90% मुसलमान वोट से जीतकर आये 4 मुस्लिम सांसद, 34 विधायक में चंद्रशेखर जैसा साहस क्यों नहीं है कि वे मुख्य सचिव से पूछते कि इन्हीं पदों पर कितने मुसलमान तैनात हैं ???
# जिस दल की दरी उठा रहे हो उनके 13% लोग फील्ड में तैनात हैं सिपाही से DM तक हैं ??
# कहाँ हैं 4 सांसद और 34 विधायक ??अगर ये सवाल नहीं उठा सकते तो सिर्फ उप चुनाव में मतदान से दूरी बनाकर जवाब देने का आसान तरीका है आपके पास मुस्लिम आवाम !

Parvez Ahmad
@parvezahmadj
1-***जय, जय, जय अखिलेश
2-***राहुल गाँधी की जय/ जिंदाबाद
3-***ममता बनर्जी की जय हो
4-***लालू , तेजस्वी, स्टालिन का जयकारा लगाने से मुसलमान नौजवानों को कोई गुरेज नहीं, उनके उलमा को भी फर्क नहीं, कई बार तो उलमा ही कथित सेक्युलर नेता का नाम लेकर ‘पाइन्दाबाद’ ( जयकारा) लगवा देते हैं!
मगर ..
मगर ..
मगर ..
“जय श्रीराम” सुनते ही कुछ लोग आग बबूला होने लगते हैं, चुप हो जाते हैं या चेहरे से निगेटिव भाव दिखाते हैं.
सोचिए…
सोचिए…
सोचिये क्यों ???
बाकी लोग सिर्फ इंसान हैं.आप उनका जयकारा लगाते हैं तो शरीयत, धर्म बाधा नहीं बनता लेकिन जो मर्यादा पुरुषोत्तम है, जो न्याय के प्रतीक हैं, उसके जयकारे से आपको गुरेज है.
# बंद करिये भीड़ चाल, कथित सेक्युलर सियासी जाल में फंसने से बचिए, हिंदुस्तान का हिन्दू समाज इतना लिबरल है कि अपने बीच के नफरती लोगों को खदेड़ देगा, आपके लिए ढाल बनकर खड़ा हो जाएगा.आज भी भारत की धरती पर हिन्दू समाज ही अदालत, थाना, चौकी, अस्पताल में आपकी मदद करता है !!! भारत को दुनिया का सबसे शक्तिशाली मुल्क बनाने में जुटिए, दरी फेकिये, किताब उठाइये !!
# भारत वंशियो को दीपावली की हार्दिक बधाई / शुभ कामनाएं, भारत आरोग्य हो, धन धान्य से परिपूर्ण हो और मर्यादा का पालन करता रहे , यही कामना है !!
पुनः दीपावली शुभ हो

डिस्क्लेमर : ट्वीट में लेखक के निजी विचार/जानकारियां हैं, तीसरी जंग का कोई सरोकार नहीं है